Hindi NewsBihar NewsBagaha NewsNew Campus Placement Initiative at Ram Lakhan Singh Yadav College Bittiya Job Opportunities for Students

कैपस प्लेसमेंट से मिलेगा रोजगार

बेतिया के राम लखन सिंह यादव कॉलेज ने कैंपस प्लेसमेंट की नई पहल शुरू की है। 'लर्न फॉर अर्न' मुहिम के तहत छात्रों को रोजगार के अवसर दिए जा रहे हैं। हाल ही में एक निजी फाइनेंस बैंक द्वारा जॉब कैंप आयोजित...

Newswrap हिन्दुस्तान, बगहाSat, 26 April 2025 11:17 PM
share Share
Follow Us on
कैपस प्लेसमेंट से मिलेगा रोजगार

बेतिया, बेतिया कार्यालय । नगर के राम लखन सिंह यादव कॉलेज ने कैंपस प्लेसमेंट की नई पहल शुरू की है। इसके साथ छात्र-छात्राओं को विभिन्न निजी कंपनियों में रोजगार के अवसर उपलब्ध कराए जा रहे हैं। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ अभय कुमार ने बताया कि लर्न फॉर अर्न मुहिम के तहत चरणबद्ध तरीके से महाविद्यालय प्रशासन कार्य कर रहा है। शनिवार को जिले की एक निजी फाइनेंस बैंक द्वारा जॉब कैंप लगाया गया। इस कैंप में इंटर व स्नातक के 100 से अधिक विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया। बैंक संयोजक द्वारा बताया गया कि सेल्स, कलेक्शन और कैशियर के कुल 50 सीटों के लिए आज यहां परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है। कैंप संयोजक डॉ. धनंजय पांडेय के अनुसार कुल एक दर्जन विद्यार्थियों का चयन अंतिम एवं मुख्य मौखिकी के लिए किया गया है। प्राचार्य डॉ. अभय कुमार ने कहा कि ‘यह पिछले वर्ष से सतत किए जा रहे प्रयास का आरंभ मात्र है। हमने चयन का परिणाम और बेहतर बनाने के लिए विद्यार्थियों को भी परीक्षा एवं मौखिकी हेतु प्रशिक्षित करना आरंभ कर दिया है। इस वर्ष दो अन्य कंपनियों द्वारा महाविद्यालय में कैंपस सेलेक्शन की योजना पर मुहर लग चुका है। महाविद्यालय प्रशासन अन्य निजी कंपनियों से भी अप्रोच कर रहा है कि वे महाविद्यालय में आकर केंपस प्लेसमेंट करें महाविद्यालय में बेहतर छात्र-छात्राओं की कमी नहीं है। महाविद्यालय आशान्वित है कि भविष्य में हमें बेहतर परिणाम देखने को मिलेंगे। चयनित विद्यार्थियों को भविष्य के लिए संपूर्ण महाविद्यालय परिवार अपनी शुभकामनाएं प्रेषित करता है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें