Hindi NewsBihar NewsBagaha NewsNew 1100 Acres of Land Discovered in Betia Raj Amid Bihar Government Acquisition

बेतिया राज की 11 सौ एकड़ ³नयी जमीन मिली

बेतिया में भूमि सर्वे में बेतिया राज की 11 सौ एकड़ नई जमीन मिली है। यह जमीन 14 प्रखंडों में फैली हुई है। अब तक बेतिया राज की 13 हजार एकड़ जमीन के अभिलेख मिले हैं। भूमि अधिग्रहण के बाद सर्वे का काम...

Newswrap हिन्दुस्तान, बगहाSun, 23 Feb 2025 11:00 PM
share Share
Follow Us on
बेतिया राज की 11 सौ एकड़ ³नयी जमीन मिली

बेतिया, एक संवाददाता। भूमि सर्वे में बेतिया राज की 11 सौ एकड़ नयी जमीन मिली है। यह जमीन पश्चिम चंपारण जिले के 14 प्रखंडों में अगल-अलग जगहों पर है। बेतिया राज प्रबंधक ने बताया कि बिहार सरकार के अधिग्रहण के बाद अब तक बेतिया राज की करीब 13 हजार एकड़ जमीन के अभिलेख मिले हैं। बेतिया राज की जमीन बिहार सरकार के अधीन होते ही भूमि सर्वे का काम तेज हो गया है। पूर्व में 1608 एकड़ जमीन बेतिया राज के सर्वे में मिली थी। इसमें दो जनवरी तक 708.34 व उसके बाद पूरे जनवरी माह में 850 एकड़ जमीन मिली थी। फरवरी माह में अबतक 11 सौ एकड़ नई भूमि सर्वे में मिली है। बता दें कि बेतिया राज की भूमि को राज्य सरकार ने कानून बनाकर अधिग्रहण कर लिया है। यह भूमि पश्चिमी चम्पारण, पूर्वी चम्पारण के साथ सिवान, पटना, सारण, गोपालगंज, यूपी के प्रयागराज, बस्ती, अयोध्या, गोरखपुर, कुशीनगर, महाराजगंज, मिर्जापुर और बनारस के साथ बंगाल में भी है। भूमि खोज के दौरान बेतिया राज के अभिलेखागार में रखे गये अभिलेखों को खंगाला जा रहा है। वर्ष 2017-18 में हुए सर्वे के दौरान बेतिया राज की छूटी हुई भूमि खोज शुरू की गई। राजस्व अधिकारी, बेतिया राज के कर्मियों व अमीनों को इसका टास्क दिया गया है। डीएम दिनेश कुमार राय ने बताया कि बेतिया राज प्रबंधक सह एडीएम अनिल कुमार सिन्हा की देख-रेख में अभिलेखों को खंगाला जा रहा है। बिहार सरकार के अधिग्रहण से पूर्व जिले में 9758.72 एकड़ जमीन बेतिया राज की थी। अभिलेखों के खंगालने के दौरान अब यह बढ़कर 12842.47 एकड़ हो गई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें