Hindi NewsBihar NewsBagaha NewsMithilesh Thakur Named in Kidnapping FIR Amid Ongoing Investigation

अपहरणकर्ता के खिलाफ एफआईआर दर्ज

नरकटियागंज के नोनिया टोली वार्ड नं. 7 से चार माह पहले एक महिला के अपहरण के मामले में आरोपी मिथिलेश ठाकुर के खिलाफ शिकारपुर थाने में एफआईआर दर्ज की गई है। यह एफआईआर न्यायालय के आदेश पर दर्ज हुई है। 15...

Newswrap हिन्दुस्तान, बगहाWed, 19 Feb 2025 12:19 AM
share Share
Follow Us on
अपहरणकर्ता के खिलाफ एफआईआर दर्ज

नरकटियागंज। नरकटियागंज के नोनिया टोली वार्ड नं. 7 से चार माह पूर्व एक महिला के हुए अपहरण में नामजद आरोपी मिथिलेश ठाकुर के अपहरण की एफआईआर शिकारपुर थाने में दर्ज हुई है। थानाध्यक्ष अवनीश कुमार ने बताया कि न्यायालय के आदेश पर अपहरण की एफआईआर दर्ज हुई है। अपहरण करने का आरोप उनलोगों पर लगाया गया है जिनके घर की एक महिला के अपहरण के मामले में चार माह पूर्व मिथिलेश ठाकुर नामजद है। अपहरण के इस मामले में बचाव के लिए मिथिलेश ठाकुर की भौजाई ने न्यायालय में परिवाद दाखिल किया था। उसी आधार पर एफआईआर दर्ज हुई है। एफआईआर में बताया गया है कि 15 जुलाई की देर शाम मिथिलेश ठाकुर को उसके घर से कुछ लोग बुलाकर ले गए। वह वापस घर नहीं लौटा। उसे बुलाकर ले जाने वालों के घर पर जाकर परिजनों ने पूछा तो उनलोगों ने मारपीट शुरू कर दी। आरोप है कि परिजन थाना गए तो शिकायत नहीं ली गयी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें