Hindi NewsBihar NewsBagaha NewsMedical Waste Disposal in Hospitals Must be Managed Properly District Magistrate

‘मेडिकल वेस्ट का करें उचित निपटारा

बेतिया के जिलाधिकारी दिनेश कुमार राय ने अस्पतालों से निकलने वाले मेडिकल वेस्ट के सही निपटारे पर जोर दिया। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों से कहा कि लापरवाही से संक्रमण का खतरा बढ़ सकता है।...

Newswrap हिन्दुस्तान, बगहाTue, 25 Feb 2025 01:32 AM
share Share
Follow Us on
‘मेडिकल वेस्ट का करें उचित निपटारा

बेतिया, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। अस्पतालों से निकलने वाले मेडिकल वेस्ट का निपटारा उचित तरीके से होनी चाहिए। इसके लिए आपलोग जिम्मेवार अधिकारी की जवाबदेही सुनिश्चित करें,जिससे अस्पताल में इलाजरत मरीजों में किसी प्रकार के संक्रमण का खतरा नहीं हो। उक्त बातें जिलाधिकारी दिनेश कुमार राय ने सोमवार को स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों से कही। वे जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक को संबोधित कर रहे थे। डीएम ने सिविल सर्जन डा विजय कुमार से कहा कि कई अस्पतालों में मेडिकल वेस्ट के निस्तारण में लापरवाही की सूचना मिली है। ऐसा अब नहीं हो इसका ख्याल रखें। वहीं एक्सपायर दवाइयां भी सही तरीके से नष्ट की जाए। इसके लिए सभी अस्पतालों के अधीक्षकों को आदेश जारी करें। लापरवाही बरतने वालों के खिलाफ कार्रवाई करें। डीएम ने अस्पतालों में एंबुलेंस की व्यवस्था को अपडेट रखने को कहा ताकि जरूरत पड़ने पर मरीज इसका लाभ उठा सके। शव वाहन परिचालन की उचित व्यवस्था करने को भी कहा। उन्होंने सिविल सर्जन को विभागीय योजनाओं का व्यापक प्रचार-प्रसार कराने, सक्सेस स्टोरी सहित अन्य उपलब्धियों से मीडिया को भी अवगत कराने के भी निर्देश दिया। इस अवसर पर डीडीसी सुमित कुमार, अपर समाहर्ता, विभागीय जांच कुमार रविन्द्र, बेतिया एसडीएम डॉ.विनोद कुमार, सिविल सर्जन, डॉ. विजय कुमार, वरीय उप समाहर्ता-सह-जिला सूचना एवं जनसम्पर्क पदाधिकारी रोचना माद्री, विशेष कार्य पदाधिकारी, जिला गोपनीय शाखा सुजीत कुमार सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें