Hindi NewsBihar NewsBagaha NewsMassive Fire Engulfs General Store in Mainatad Millions in Damages

मैनाटाड़ : दुकान में आग से 20 लाख की क्षति

मैनाटाड़ में एक जनरल स्टोर में शनिवार रात 9.30 बजे भीषण आग लग गई। आग से लाखों रुपये के कॉस्मेटिक सामान जलकर राख हो गए। ग्रामीणों और दमकल कर्मियों ने चार घंटे की मेहनत से आग पर काबू पाया। आग लगने से...

Newswrap हिन्दुस्तान, बगहाSun, 23 Feb 2025 11:43 PM
share Share
Follow Us on
मैनाटाड़ : दुकान में आग से 20 लाख की क्षति

मैनाटाड़, एक प्रतिनिधि। प्रखंड मुख्यालय स्थित मार्केट में जनरल स्टोर की दुकान में शनिवार रात करीब 9.30 बजे भीषण आग लग गई। इसमें लाखों रुपये मूल्य के कॉस्टमेटिक सामान जलकर राख हो गये। भीषण अगलगी से भगदड़ की स्थिति उत्पन्न हो गई। लोगों का हुजूम जानकारी मिलते ही घटनास्थल पर उमड़ पड़ा। सूचना पर आधा दर्जन थानों की पुलिस समेत सीओ व अधिकारी मौके पर पहुंचे। चार घंटे से अधिक समय तक मशक्कत करने के बाद फायर ब्रिगेड कर्मियों ने ग्रामीणों की मदद से आग पर काबू पाया। अगलगी में मकान भी क्षतिग्रस्त हो गया है। 20 लाख रुपये की क्षति होने के अनुमान लगाये जा रहे हैं। सीओ आशीष आनंद ने बताया कि आग पर पर काबू पा लिया गया है। मामले की जांच कराई जा रही है। जांच रिपोर्ट पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।जानकारी के अनुसार पुराना अस्पताल चौक के पास भाजपा नेता शिवेंद्र शिबू के मकान में सकरौल निवासी दीनानाथ साह की जनरल स्टोर सह कॉस्मेटिक दुकान में शनिवार की रात शॉर्ट सर्किट से आग लग गयी। आसपास के लोग जब तक समझते तब तक आग ने विकराल रूप धारण कर लिया । दुकान से धुआं उठता देख लोगों ने शोरगुल मचना शुरू किया। मौके पर सीओ आशीष आनंदे, इंस्पेक्टर सरफराज अहमद, मैनाटाड़ थानाध्यक्ष मंटू कुमार, पुरूषोत्तमपुर थानाध्यक्ष संजीव कुमार, इनरवा, भंगहा आदि थाने के पुलिस पदाधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे। अधिकारी ग्रामीणों के सहयोग से आग पर काबू करने का प्रयास करने लगे। इधर, सूचना पर बेतिया और नरकटियागंज से चार फायर ब्रिगेड की गाड़ियां पहुंचीं। उसके बाद ग्रामीणों के सहयोग से चार घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। पीड़ित दुकानदार दीनानाथ साह ने बताया कि 20 लाख रुपये से ज्यादा के कॉस्मेटिक के समान सहित दुकान के अन्य सामान भी जलकर खाक हो गयी है। मकान भी आग से क्षतिग्रस्त हो गया है। आग लगने की खबर पहुंचे हजारों लोगों ने किया सहयोग : प्रखंड मुख्यालय स्थित जनरल स्टोर में आग लगने की खबर पर आधा दर्जन से ज्यादा गांवों के हजारों लोग प्रखंड मुख्यालय पहुंच गये। जिसे जो मिला वही लेकर आग बुझाने में जुट गया। मैनाटाड़, रामनगरी, सिंहपुर, बसंतपुर रमपुरवा, झंझरी, सकरौल, इनरवा आदि गांव से लोग काफी संख्या में वहां पहुंचे थे। दुकान का शटर खोलते ही आग की लपटें बाहर निकलने लगी। इससे वहां भगदड़ मच गई। संयम व साहस का परिचय देते हुए लोगों ने आग पर काबू पाने का प्रयास किया। इससे आग आगे नहीं बढ़ पाया। तब तक दमकल की गाड़ियां वहां पहुंच गई। इससे आग पर काबू पाने में मदद मिली।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें