Hindi NewsBihar NewsBagaha NewsMahashivratri Festival to Feature Special Chandan Paste at Manokamna Shiv Temple

बनारस के भस्म व गुलाब पंखुड़ी से बनेगा चंदन का लेप

बेतिया के सागर पोखरा स्थित मनोकामना शिव मंदिर में 12 साल से आयोजित महाशिवरात्रि महोत्सव पर इस बार बनारस से लाए गए भस्म और गुलाब की पंखुड़ियों से चंदन का लेप तैयार किया जाएगा। सभी श्रद्धालुओं के माथे पर...

Newswrap हिन्दुस्तान, बगहाTue, 25 Feb 2025 01:56 AM
share Share
Follow Us on
बनारस के भस्म व गुलाब पंखुड़ी से बनेगा चंदन का लेप

बेतिया, हमारे संवाददाता। सागर पोखरा स्थित मनोकामना शिव मंदिर के प्रांगण में विगत 12 साल से आयोजित होने वाले महाशिवरात्रि महोत्सव के अवसर पर इस बार बनारस से मंगाए गए भस्म और गुलाब की पंखुड़ियां से चंदन का लेप तैयार किया जाएगा। इस कार्य के लिए पूजा कमेटी के सदस्यों के द्वारा कुछ योग्य पुरोहित और कमेटी सदस्य को जिम्मेवारी सौंप दी गई है। बता दें कि बनारस से इस बार चार बोरी भस्म मंगवाया जा चुका है जिसमें गुलाब जल अथवा गुलाब की पंखुड़ी मिलकर चंदन का लेप तैयार किया जाएगा। प्रतिवर्ष की तरह इस वर्ष भी शिव मंदिर परिसर में भोलेनाथ का दर्शन करने पहुंचे सभी इच्छुक श्रद्धालुओं के माथे पर चंदन का लेप लगाया जाएगा। कलाकारों की शिवभक्ति से बंधेगा समां: महाशिवरात्रि की देर शाम मंदिर परिसर में बनाए गए 64 फीट लंबे और 34 फीट चौड़े स्टेज पर देश के कोने-कोने से आए कलाकार शिव वंदना सहित भोलेनाथ और माता पार्वती के गुणगान के गीत गाएंगे। बोकारो से आए संजय मिश्रा कार्यक्रम का एंकरिंग करेंगे। इलाहाबाद की सोनाली तरुण व कोलकाता से आई सुप्रिया अपने सदस्यों के साथ नृत्य पेश कर भोलेनाथ और माता पार्वती के प्रति भक्ति का संदेश देगी। इसके अलावा पटना की श्यामा शैलजा झा, धनबाद की अर्चना गोस्वामी, टाटानगर के आरपी छेत्री और पटना के संजीव संजू कार्यक्रम में शिरकत करेंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें