Hindi NewsBihar NewsBagaha NewsMahashivratri Fair VTR Administration on High Alert for Jungle and Wildlife Safety

महाशिवरात्रि मेले को लेकर वीटीआर में अलर्ट, पेट्रोलिंग तेज

महाशिवरात्रि पर्व के दौरान हरनाटाड़, वाल्मीकिनगर समेत अन्य जगहों पर लगने वाले मेले को लेकर वीटीआर प्रशासन अलर्ट हो गया है। वनकर्मियों की पेट्रोलिंग बढ़ा दी गई है। भीड़भाड़ को देखते हुए सुरक्षा बढ़ाई गई...

Newswrap हिन्दुस्तान, बगहाWed, 26 Feb 2025 02:12 AM
share Share
Follow Us on
महाशिवरात्रि मेले को लेकर वीटीआर में अलर्ट, पेट्रोलिंग तेज

हरनाटाड़,एक संवाददाता। महाशिवरात्रि पर्व मे करीब एक सप्ताह से तक लगने वाले मेले को लेकर वीटीआर प्रशासन जंगल व जानवरों की सुरक्षा को ले अलर्ट हो गया है। वीटीआर से सटे हरनाटाड़, वाल्मीकिनगर समेत अन्य जगहों पर लगने वाले मेले व उमड़ने वाली भीड़भाड़ को गंभीरता से लेते हुए वनकर्मियों को अलर्ट कर पेट्रोलिंग बढ़ा दी गई है। इस संबंध में वीटीआर के वन संरक्षक सह क्षेत्र निदेशक डाक्टर नेशामणी के. ने बताया कि महाशिवरात्रि के अवसर पर वाल्मीकिनगर, हरनाटाड़ समेत अन्य जगहों पर करीब एक सप्ताह तक मेले का आयोजन होता है। इस मेले में काफी अधिक भीड़ उमड़ने की सम्भावना बनी रहती है। निदेशक ने बताया कि वीटीआर के जंगल क्षेत्र से सटे क्षेत्रों मे लगने वाली मेले व मेले मे उमड़ने वाली भीड़ भाड़ को देखते हुए वनक्षेत्र अधिकारियों के नेतृत्व में हाईअलर्ट कर पेट्रोलिंग बढ़ा दी गई है तथा जंगल क्षेत्र होकर गुजरी रास्तों से आने जाने वाले लोगों की गहन जांच पड़ताल कर विशेष नजर रखी जा रही है। निदेशक ने बताया कि जंगल क्षेत्र से सटे क्षेत्रों में लगने वाली मेले की आड़ में जंगल के अन्दर अंतरराष्ट्रीय शिकारी तस्करों की घुसपैठ की आशंका बनी रहती है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें