Hindi NewsBihar NewsBagaha NewsKnife Attack Leads to Robbery of 45 000 in Baghwa FIR Filed

व्यवसायी को चाकू मार रुपये छीने

बेतिया के सिरिसिया थाना क्षेत्र में पान मसाला व्यवसायी हेमंत कुमार पर चाकू से हमला कर 45 हजार रुपये की लूट की गई। हेमंत ने दो लोगों, अरविंद सिंह और हरेन्द्र प्रसाद, के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई है। घटना...

Newswrap हिन्दुस्तान, बगहाTue, 25 Feb 2025 01:52 AM
share Share
Follow Us on
व्यवसायी को चाकू मार रुपये छीने

बेतिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। सिरिसिया थाना के आजाद चौक के समीप बगहा के भैरोगंज बाजार निवासी पान मसाला व्यवसायी हेमंत कुमार (35) को चाकू मारकर 45 हजार रुपया छीनने के मामले में दो लोगों के विरूद्ध एफआईआर दर्ज की गयी है। सिरिसिया थानाध्यक्ष रविकांत कुमार ने बताया कि हेमंत कुमार की शिकायत पर मनुआपुल में गोदाम संचालित करने वाले अरविंद सिंह तथा मोतिहारी के ज्ञानबाबू चौक निवासी हरेन्द्र प्रसाद के विरूद्ध एफआईआर दर्ज की गयी है। घटना 20 फरवरी की है। छानबीन कर दोषियों के विरूद्ध कार्रवाई की जाएगी। एफआईआर में हेमंत ने बताया है कि मोतिहारी निवासी हरेन्द्र प्रसाद को एक साल पहले पान मसाला का काम करने के लिए 15 लाख रुपया सिक्यूरिटी उन्होंने दिया था। इसके छह माह बाद हेमंत कुमार लौरिया में हुए पान मसाला की लूट के मामले में जेल चले गए। 13 फरवरी 2025 को वे जमानत पर छूटे। 18 फरवरी को वे मोतिहारी में ज्ञानबाबू चौक पर हरेन्द्र प्रसाद के पास गए और उनसे पान मसाला की मांग की तो उन्होंने कहा कि पैसा या माल नहीं दूंगा। इसके बाद 20 फरवरी को हेमंत कुमार हरेन्द्र प्रसाद के मनुआपुल थाना क्षेत्र स्थित भोलेनाथ नगर में मौजूद गोदाम पर 45 हजार रुपया लेकर गए। वहां पर काम देखने वाले अरविंद सिंह थे। अरविंद सिंह से उन्होंने सामान या सिक्यूरिटी का 15 लाख वापस मांगा तो उन्होंने बोला कि कुछ नहीं मिलेगा। इसको लेकर बाताकही हुई। वहां से वे दो सौ मीटर आगे आजाद चौक पर गए तभी पीछे से उनकी बाइक में किसी अज्ञात ने ठोकर मार दिया। वे वहां गिर गए तो आंख में मिर्च झोंक दिया गया, उसके बाद सीना पर चाकू से वार किया गया। हमलावर ने कहा कि इसको पैसा चाहिए। उसके बाद हमलावर 45 हजार रुपया व चेन छीनकर फरार हो गए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें