Hindi NewsBihar NewsBagaha NewsKCC Loan Distribution Mega Camp Organized for Farmers in Bettiah

130 किसानों को मिला केसीसी

बेतिया में सहकारी बैंक की सभी शाखाओं द्वारा केसीसी ऋण वितरण एवं नवीनीकरण के लिए मेगा शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में सब्जी उत्पादक एवं डेयरी किसानों को किसान क्रेडिट कार्ड का लाभ दिया गया। 130...

Newswrap हिन्दुस्तान, बगहाThu, 23 Jan 2025 01:34 AM
share Share
Follow Us on
130 किसानों को मिला केसीसी

बेतिया,बेतिया प्रतिनिधि। सहकारिता विभाग के आदेश पर जिले के सहकारी बैंक के सभी शाखों द्वारा केसीसी ऋण वितरण एवं नवीनीकरण के लिए मेगा शिविर का आयोजन किया गया। प्रबंध निदेशक अजय कुमार भारती ने बताया कि पहली बार सब्जी उत्पादक एवं डेयरी कार्य में लगे किसानों को किसान क्रेडिट कार्ड का लाभ दिया गया है। समय से किसान क्रेडिट कार्ड का भुगतान करने पर 3 प्रतिशत ब्याज में छूट मिलेगी। किसानों को केवल चार प्रतिशत ब्याज देना होगा। जिले के 130 किसानों के बीच 91 लाख रुपए के किसान क्रेडिट कार्ड का वितरण किया गया है। जबकि 629 किसानों का लगभग 4.4 करोड़ के केसीसी का नवीनीकरण किया गया है। किसान क्रेडिट कार्ड के मामले में कोऑपरेटिव बैंक की 81 फ़ीसदी उपलब्धि रही है। सभी शाखा प्रबंधकों को शत प्रतिशत लक्ष्य हासिल करने का निर्देश दिया गया है। शिविर में जिला सहकारिता पदाधिकारी निशु कुमारी, एलडीएम सतीश कुमार, डीडीएम नाबार्ड गोपाल पडित, स्थापना प्रबंधक राजेंद्र कुमार राय, अभिषेक कुमार आदि थे।शाखा प्रबंधक फैयाज अहमद, हरिनारायण चक्रवर्ती, अजय कुमार ठाकुर, डिस्ट्रिक्ट कोऑर्डिनेटर निशाऊल हक, लेखा पदाधिकारी दीपक कुमार, बीसीओ अजीत कुमार भगत, एल वन जितेंद्र कुमार विश्वकर्मा, जिला सहकारिता प्रशिक्षु राजा बाबू आदि ने किसान क्रेडिट कार्ड के महता पर प्रकाश डाला।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें