Hindi NewsBihar NewsBagaha NewsElectricity Theft Crackdown 17 Arrested in Narkatiaganj

नरकटियागंज में बिजली चोरी में 17 लोगों पर एफआईआर दर्ज

नरकटियागंज में 17 लोगों को चोरी की बिजली जलाते पकड़ा गया है। बिजली विभाग के जेई गौतम कुमार ने शिकारपुर थाने में एफआईआर दर्ज कराई है। वहीं, चौतरवा में एक दर्जन लोगों पर भी एफआईआर दर्ज की गई है। सभी पर...

Newswrap हिन्दुस्तान, बगहाSat, 15 Feb 2025 12:15 AM
share Share
Follow Us on
नरकटियागंज में बिजली चोरी में 17 लोगों पर एफआईआर दर्ज

नरकटियागंज,नगर प्रतिनिधि । नरकटियागंज शहरी क्षेत्र के 17 लोगों को चोरी की बिजली जलाते पकड़ा गया है। मामले में बिजली जेई गौतम कुमार ने शिकारपुर थाने में एफआईआर दर्ज कराई है। इधर चौतरवा में अवैध रूप से बिजली जलाने के मामले में जेई अखिलेश कुमार ने एक दर्जन लोगों पर एफआईआर दर्ज कराया है। चौतरवा थानाध्यक्ष संजीत कुमार ने बताया की थाना क्षेत्र के विभिन्न गांवों के एक दर्जन लोगों पर अबैध रूप से चोरी चुपके बिजली जलाने के मामले में एफआईआर दर्ज करायी गयी है। जिसमे विधि सम्मत करवाई की जा रही है। थानाध्यक्ष ने बताया की बरियरवा के एक दर्जन लोगों पर एफआईआर दर्ज हुआ है। इन सभी पर बिजली बिभाग का लाखों रुपया राजस्व की क्षति पहंुचाने का आरोप भी लगाया गया है। जेई ने बताया की प्रतिदिन अलग अलग टीम बनाकर बिजली बिल जमा करने को लेकर अभियान चलाया जा रहा है । साथ ही साथ टीम अबैध बिजली जलाने वालों के खिलाफ छापेमारी अभियान भी चला रही है। उन्होंने बताया की चौतरवा ग्रिड को फरवरी माह में एक करोड़ पचास लाख वसूली का टारगेट दिया गया है। जिसमें अभी तक मात्र 18 लाख की वसूली की गई है। शेष बिजली बिल वसूली को लेकर कर्मी अलग अलग टीम बनाकर लक्ष्य को पूरा करने में लगे हुए हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें