चार वरीय अधिकारियों को मिलेगा चुनाव का प्रशिक्षण
बेतिया में आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारी के लिए 13 सदस्यों की टीम जिसमें चार वरिष्ठ अधिकारी शामिल हैं, को नई दिल्ली भेजा जाएगा। इन अधिकारियों को रिटर्निंग ऑफिसर के रूप में दो दिवसीय प्रशिक्षण दिया...

बेतिया, हमारे संवाददाता। आगामी विधान सभा चुनाव की तैयारी को लेकर जिले से चार वरीय अधिकारियों सहित तेरह सदस्यीय टीम को प्रशिक्षण के लिए नई दिल्ली चुनाव आयोग भेजा जाएगा। इसमें डीडीसी,एसडीएम नरकटियागंज,डीसीएलआर बेतिया व डीसीएलआर बगहा को शामिल किया गया है। इन सभी अधिकारियों को रिर्टर्निंग ऑफिसर के रुप में प्रशिक्षण दिया जाएगा। यह प्रशिक्षण दो दिवसीय होगा। इन अधिकारियों के साथ नौ विधान सभा से एक एक बीएलओ को भी भेजा जा रहा है। दिल्ली के द्वारका स्थित आईआईबीइएम भवन में इनको प्रशिक्षण दिया जाएगा। अधिकारियों को आईआईबीइएम सहित बिहार सदन में ठहराया जाएगा। इसके अतिरिक्त छत्तीसगढ़ सदन में प्रशिक्षुओं को ठहराने की व्यवस्था की गयी है। इस दौरान विशेष रुप में मतदाता सूची के बारे में प्रशिक्षण दिया जाएगा। इन अधिकारियों को इलेक्टोरल रोल रजिस्ट्रेशन ऑफिसर के रुप में मतदाता सूची से संबंधित सभी आवश्यक जानकारी दी जाएगी। इस दौरान दी गयी जानकारी को अधिकारी व प्रशिक्षण में शामिल सभी बीएलओ मतदाता सूची के लिए उपयोग करेंगे। उप निर्वाचन अधिकारी लालबहादुर राय ने बताया कि इसके पूर्व भी कुछ अधिकारियों व ऑपरेटर को पटना भेजकर प्रशिक्षण दिया जा चुका है। इन दिनों चुनाव आयोग से संबंधित कोषांग को तैयार किया जा रहा है। कुछ कोषांग को तैयार कर लिया गया है और शेष को तैयार करने की प्रक्रिया चल रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।