Hindi NewsBihar NewsBagaha NewsDistribution of Fixed Deposits to 21 Couples under Marriage Schemes in Bettiah

21दंपतियों को सौंपा गया एक-एक लाख का सावधि जमा पत्र

बेतिया में, डीएम दिनेश राय ने समाज कल्याण विभाग के विवाह योजनाओं के तहत 21 दम्पतियों को एक-एक लाख रुपये का सावधि जमा पत्र वितरित किया। इसमें 15 दम्पतियों को अंतर्जातीय विवाह प्रोत्साहन अनुदान और 6 को...

Newswrap हिन्दुस्तान, बगहाFri, 21 Feb 2025 10:56 PM
share Share
Follow Us on
21दंपतियों को सौंपा गया एक-एक लाख का सावधि जमा पत्र

बेतिया, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। डीएम दिनेश राय ने समाज कल्याण विभाग के तहत संचालित विवाह योजनाओं के 21 लाभुक दम्पतियों के बीच एक-एक लाख रुपये का सावधि जमा पत्र का वितरण किया। कलेक्ट्रेट के मीटिंग हॉल में शुक्रवार को आयोजित इस वितरण कार्यक्रम में 15 दम्पतियों को अंतर्जातीय विवाह प्रोत्साहन अनुदान योजना का लाभ दिया गया। वहीं 6 दम्पतियों को मुख्यमंत्री नि:शक्तजन विवाह प्रोत्साहन अनुदान योजना का लाभ दिया गया। विवाह योजनाओं के तहत एक साथ 21 दम्पतियों के बीच सावधि जमा पत्र का वितरण किया। साथ ही दिव्यांगजनों के बीच भी विवाह के प्रचलन में वृद्धि हुई है। इन योजनाओं से दिव्यांगजन एवं महिलाओं के स्वावलम्बन के उदेश्य की पूर्ति हुई है। समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित योजनाएं सरकार की ऐसी व्यवस्था है कि आप अपने पैरो पर खड़ा हो सके, स्वावलंबी बन सकें। अपर समाहर्ता विभागीय जांच कुमार रविन्द्र ने बताया के इस योजना से समाज की एक बहुत पुरानी कुप्रथा को समाप्त करने में मदद मिली है। वितरण कार्यक्रम में अंतर्जातीय विवाह प्रोत्साहन अनुदान योजना के तहत सारिका सिन्हा, दीपांजली सिंह, नेहा कुमारी, रौशनी कुमारी, आकांशा कुमारी, सोनी कुमारी, सानया राज को एक-एक लाख रुपये का सावधि जमा पत्र दिया गया। साथ ही मुख्यमंत्री दिव्यांगजन विवाह प्रोत्साहन अनुदान योजना के तहत सुमंत कुमार, खुशिद आलम, रमेश चौधरी, पवन कुमार एवं मनीष कुमार को एक-एक लाख रुपये का सावधि जमा पत्र दिया गया। अनिरूद्ध साह को दोनों विवाह योजनाओं का लाभ दिया गया, वे एक दिव्यांग व्यक्ति है। इन योजनाओं का लाभ पा कर दम्पति काफी खुश थे। लाभुकों ने खुशी व्यक्त करते हुए कहा कि अनुदान के तहत प्राप्त राशि का सदुपयोग करेंगे। वितरण कार्यक्रम में एडीएम राजीव कुमार सिंह, अपर समाहर्ता, विभागीय जांच कुमार रविन्द्र, जिला भू-अर्जन पदाधिकारी अमरेन्द्र कुमार, वरीय उप समाहर्ता-सह-जिला जनसम्पर्क पदाधिकारी रोचना माद्री, वरीय उप समाहर्ता निधि राज, विशेष कार्य पदाधिकारी, जिला गोपनीय शाखा सुजीत कुमार, सहायक निदेशक, जिला सामाजिक सुरक्षा कोषांग ब्रजभूषण कुमार सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें