सिकटा में आंबेडकर प्रतिमा की स्थापना गौरव की बात
बाबा साहब डॉ भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा का अनावरण विधायक वीरेन्द्र प्रसाद गुप्ता ने किया। उन्होंने संविधान के महत्व पर जोर देते हुए कहा कि यह किसी के साथ भेदभाव नहीं करता। विधायक ने शहीदों की कुर्बानी...

सिकटा,एक संवाददाता। बाबा साहब ने संविधान के रूप में देश को एक अमूल्य उपहार दिया गया है। यह व्यक्ति,समाज,भाषा,क्षेत्र या धर्म के नाम पर किसी के साथ भेदभाव नहीं करता। यह बातें मुख्य अतिथि सह विधायक वीरेन्द्र प्रसाद गुप्ता ने रविवार को प्रखंड कार्यालय परिसर में संविधान निर्माता बाबा साहेब डॉ भीमराव अम्बेडकर की प्रतिमा अनावरण समारोह में कहीं। उन्होंने कहा कि बाबा साहेब की जयंती मनाने वाले कई दल संवैधानिक नियमों की धज्जिया उड़ा रहे हैं। विधायक ने कहा कि देश की आजादी के लिए कुर्बानी देनेवाले शहीद भगत सिंह, अशफाकुल्लाह खां,राम प्रसाद बिस्मिल की शहादत को भुलाया जा रहा है। विधायक श्री गुप्ता ने दीपोत्सव व माल्यार्पण कर बाबा साहेब की नवनिर्मित आदमकद प्रतिमा का अनावरण किया।इसके पूर्व एससी-एसटी संघ के अध्यक्ष अरविन्द कुमार रवि के नेतृत्व में पुरुष व युवाओं की टोली ने झांकी निकाल कर सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। अध्यक्षता व संचालन श्री रवि ने किया। मौके पर सेवानिवृत्त डीएसपी रामदास बैठा, बीडीओ अजीत कुमार रौशन, राजद प्रखंड अध्यक्ष मोहम्मद जावेद अख्तर उर्फ पप्पू,प्रसिद्ध डॉ. शम्भू राम, अम्बेडकर ज्ञान मंच के संस्थापक मुनेश राम,बसपा नेता चन्द्रकिशोर पाल, राजकिशोर यादव,राजस्व कर्मचारी जयप्रकाश राम, मुखिया संघ प्रदेश सचिव राजू बैठा,अनीता बाला, ऊषा बौद्ध,बिहारी राम,मुखिया अर्जुन पासवान,पूर्व सरपंच सुरेश प्रसाद गुप्ता,अभय ब्याहूत,केशव कुमार आर्य,राजरत्न कुमार थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।