Hindi NewsBihar NewsBagaha NewsBihar Budget 2023 A Gift for Development and Employment Opportunities

लोगों के सपने को साकार करेगा बजट

बेतिया के प्रभारी मंत्री जनक राम ने कहा कि संसद में पेश बजट बिहार के लिए एक तोहफा है। इस बजट में महिला, पुरुष, किसान, और युवाओं के लिए कई योजनाएं हैं। रोजगार के अवसर बढ़ाए जाएंगे और पटना एयरपोर्ट समेत...

Newswrap हिन्दुस्तान, बगहाTue, 18 Feb 2025 01:34 AM
share Share
Follow Us on
लोगों के सपने को साकार करेगा बजट

बेतिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। संसद में पेश बजट आम जनता के सपने को साकार करेगा। आजादी के 75 वर्ष के बाद बजट में बिहार को काफी तोहफा मिला है। उक्त बातें अनुसूचित जाति एवं जनजाति कल्याण मंत्री सह जिले के प्रभारी मंत्री जनक राम ने कही। वे सोमवार को भाजपा के जिला कार्यालय में मीडिया कर्मियों को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में संसद में पेश बजट से बिहार व देश में काफी उत्साह है। बजट में महिला, पुरुष, किसान, मजदूर, नौजवान के लिए बहुत कुछ है। इस बजट में बिहार को कई तरह के सौगात मिला है। रोजगार के अवसर उत्पन्न किया गया है। पटना एयरपोर्ट समेत कई एयर पोर्ट के निर्माण व विस्तार की स्वीकृति दी गई है। मखाना बोर्ड के गठन होने का लाभ किसानों को मिलेगा। प्रभारी मंत्री ने कहा कि बजट में कोई क्षेत्र अछूता नहीं है। एयरपोर्ट का विस्तार, सड़क व जल परियोजना का विस्तार से विकास को नई गति मिलेगी। किसान क्रेडिट कार्ड के लिमिट को बढ़ाकर पांच लाख किया गया है। 12 लाख रुपये तक की आय कर मुक्त की गयी है। मौके पर स्थानीय सांसद डा संजय जायसवाल, वाल्मीकि नगर सांसद सुनील कुमार, नरकटियागंज विधायक रश्मि वर्मा, नौतन विधायक नारायण प्रसाद, भाजपा जिलाध्यक्ष रूपक श्रीवास्तव, जदयू जिलाध्यक्ष शत्रुघ्न कुशवाहा, रालोमो के जिलाध्यक्ष शैलेश कुशवाहा, भाजपा के पूर्व जिला ध्यक्ष संजय कुमार पांडेय, आनंद सिंह, रवि सिंह, राजन, सोनी मुन्ना तिवारी, मुकेश सहाय उर्फ गांधीबाबा आदि मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें