Hindi NewsBihar NewsAurangabad NewsUmeshwari Festival 2023 Preparations Underway in Madanpur

उमंगेश्वरी महोत्सव के आयोजन को लेकर हुई बैठक

मदनपुर, एक संवाददाता।6 व 27 फरवरी को होना है। इसकी तैयारी को लेकर बीडीओ अवतुल्य कुमार आर्य की अध्यक्षता में रविवार को स्थानीय प्रबुद्ध जनों की बैठक हुई। बैठक में महोत्सव को भव्य बनाने का निर्णय लिया...

Newswrap हिन्दुस्तान, औरंगाबादSun, 23 Feb 2025 10:08 PM
share Share
Follow Us on
उमंगेश्वरी महोत्सव के आयोजन को लेकर हुई बैठक

मदनपुर में उमंगेश्वरी महोत्सव का आयोजन 26 व 27 फरवरी को होना है। इसकी तैयारी को लेकर बीडीओ अवतुल्य कुमार आर्य की अध्यक्षता में रविवार को स्थानीय प्रबुद्ध जनों की बैठक हुई। बैठक में महोत्सव को भव्य बनाने का निर्णय लिया गया। इसके लिए न्यास समिति सदस्यों, स्थानीय शिक्षाविद्, सामाजिक कार्यकर्ता व बुद्धिजीवियों से सहयोग की अपील की गई। महोत्सव के सांस्कृतिक कार्यक्रम में स्थानीय कलाकारों को प्राथमिकता दी जाएगी। विशिष्ट अतिथियां को सम्मानित किया जाएगा। बीडीओ ने बताया कि सोमवार को प्रखंड कार्यालय सभा कक्ष में पुनः महोत्सव समिति की बैठक होगी जिसमें सभी मुखिया, पंचायत समिति सदस्य, पैक्स अध्यक्ष सहित अन्य पंचायत स्तरीय प्रतिनिधि शामिल होंगे। बैठक में न्यास समिति के सचिव बालमुकुंद पाठक, सह सचिव कामता प्रसाद सिंह, प्रमुख प्रतिनिधि पंकज कुमार सिंह, उप प्रमुख प्रतिनिधि उदय कुमार यादव, पंस सदस्य प्रवीण कुमार सिंह, पंकज कुमार सिंह, मुखिया विवेक कुमार गुप्ता, पूर्व मुखिया सुरेन्द्र प्रसाद, पूर्व पंस सदस्य राकेश सिंह, पैक्स अध्यक्ष धीरज कुमार सिंह उर्फ गुड्डू, सुबोध सिंह, सदस्य शिवन रिकियासन, राजा ठाकुर आदि थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें