Hindi NewsBihar NewsAurangabad NewsPolice Destroy 12 Acres of Opium Crop in Madanpur Jungle Targeting Naxalite Funding

पुलिस ने 12 एकड़ में लगी अफीम की फसल को नष्ट किया

फोटो- 20 फरवरी एयूआर 14ल के सागरपुर, ढकपहरी आदि स्थान पर बड़े पैमाने में अफीम की खेती की जा रही थी। इसकी गुप्त सूचना पुलिस को मिली थी। एसपी के निर्देश पर टीम बनाकर यह कार्रवाई की गई। अधिकारियों ने...

Newswrap हिन्दुस्तान, औरंगाबादThu, 20 Feb 2025 11:46 PM
share Share
Follow Us on
पुलिस ने 12 एकड़ में लगी अफीम की फसल को नष्ट किया

मदनपुर थाना क्षेत्र के पचरुखिया जंगल में 12 एकड़ में लगाई गई अफीम की फसल को गुरुवार को पुलिस ने नष्ट कर दिया है। सदर एसडीपीओ-2 अमित कुमार के नेतृत्व में सीआरपीएफ 47 बटालियन व स्थानीय पुलिस व वन विभाग के अधिकारियों ने संयुक्त रूप से कार्रवाई की। जंगल के सागरपुर, ढकपहरी आदि स्थान पर बड़े पैमाने में अफीम की खेती की जा रही थी। इसकी गुप्त सूचना पुलिस को मिली थी। एसपी के निर्देश पर टीम बनाकर यह कार्रवाई की गई। अधिकारियों ने बताया कि अफीम के फल-फूल और पत्तियों को विनष्ट कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि नक्सलियों के द्वारा यह खेती की जाती है। इससे उन्हें बड़ी आय होती है। जिस क्षेत्र में अफीम की फसल को नष्ट किया गया है, उसे नक्सलियों की पनाहगार माना जाता है। अफीम की खेती नष्ट होने से उन्हें आर्थिक नुकसान होगा। उन्होंने कहा कि पुलिस नक्सलियों के विरुद्ध लगातार कार्रवाई कर रही है। इससे उनका मनोबल गिरा है। इस कार्रवाई में सीआरपीएफ इंस्पेक्टर एसपी मिश्रा, वनपाल शंकर मिश्रा, मदनपुर थानाध्यक्ष राजेश कुमार, देव थानाध्यक्ष सूरज कुमार, एसआई राहुल कुमार, सलैया थानाध्यक्ष सूरज कुमार, एसआई रोहित कुमार सहित पुलिस बल व सीआरपीएफ जवान थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें