पृथ्वी को हरा-भरा और स्वच्छ रखने का लिया संकल्प
जिला मुख्यालय के पीएम श्री अनुग्रह मध्य विद्यालय में धूमधाम से मना विश्व पृथ्वी दिवस दिखाते कार्यपालक पदाधिकारी अजीत कुमार व अन्य औरंगाबाद, जिला मुख्यालय के पीएम श्री अनुग्रह मेडिकल स्कू

पीएम श्री अनुग्रह मेडिकल स्कूल में विश्व पृथ्वी दिवस का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रधान शिक्षक उदय कुमार सिंह ने की। विद्यालय के शिक्षकों व छात्रों ने पृथ्वी को हरा-भरा और स्वच्छ बनाए रखने का संकल्प लिया। मुख्य अतिथि के रूप में नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी अजीत कुमार कार्यक्रम में शामिल हुए। उन्होंने पृथ्वी को प्रदूषण मुक्त रखने, हरा-भरा व स्वच्छ बनाए रखने की बात कही। बताया कि पृथ्वी से ही मानव व अन्य प्राणियों का अस्तित्व है। यदि पृथ्वी का अस्तित्व खतरे में पड़ा तो जगत के संपूर्ण प्राणियों का अस्तित्व खतरे में पड़ जाएगा। प्राचार्य ने कहा कि इस वर्ष पावर प्लैनेट आवर प्लैनेट की थीम पर यह दिवस मनाया जा रहा है। यह चित्रकला की प्रतियोगिता भी आयोजित की गई। छात्रों ने पृथ्वी दिवस से जुड़ी पेंटिंग बनाई। प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय आए रेणु, सोनम एवं सावन को कार्यपालक पदाधिकारी ने सम्मानित किया। इस अवसर पर स्वच्छता पदाधिकारी आदित्य, टाउन प्लानर निकिता एवं विद्यालय के सभी शिक्षक-शिक्षिकाएं थीं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।