Hindi NewsBihar NewsAurangabad NewsDM Inspects Dr Ambedkar Service Camp and Women s Dialogue in Aurangabad

शिविर में मिल रही शिकायतों का होगा तत्काल निपटारा, पेज 4 लीड

डीएम ने किया निरीक्षण, नामांकन नहीं लेने की शिकायत पर प्रधानाध्यापक से स्पष्टीकरण करने का निर्देश लल ल ल ल लल ल ल ल ल लल

Newswrap हिन्दुस्तान, औरंगाबादSat, 26 April 2025 09:06 PM
share Share
Follow Us on
शिविर में मिल रही शिकायतों का होगा तत्काल निपटारा, पेज 4 लीड

औरंगाबाद जिले में आयोजित डा. अंबेडकर समग्र सेवा अभियान शिविर एवं महिला संवाद कार्यक्रम का निरीक्षण शनिवार को डीएम श्रीकांत शास्त्री ने किया। ओबरा प्रखंड के बभंडीहा पंचायत अंतर्गत कोराईपुर गांव में आयोजित डा. अंबेडकर समग्र सेवा अभियान शिविर का निरीक्षण करते हुए आवश्यक जानकारी ली। शिविर प्रभारी से अब तक प्राप्त कुल आवेदनों की जानकारी ली। इसमें ज्यादातर राशन कार्ड, जन्म एवं मृत्यु प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, प्रधानमंत्री आवास योजना, हर घर नल जल योजना एवं नाली गली योजना से संबंधित आवेदन मिले। सभी प्राप्त आवेदनों को पोर्टल पर अपलोड करते हुए संबंधित पदाधिकारी को आवेदन का निपटारा ऑन स्पॉट करने का निर्देश दिया। इसी दौरान एक महिला द्वारा चार माह पूर्व राशन कार्ड हेतु आवेदन करने की जानकारी मिली। अब तक राशन कार्ड नहीं बनने पर संबंधित अधिकारियों को फटकार लगाते हुए आज ही राशन कार्ड बनाने का निर्देश दिए। शिविर में रानी कुमारी, रवि कुमार एवं अन्य आवेदक के बीच जन्म प्रमाण पत्र वितरित किया गया। ग्रामीणों द्वारा बताया गया कि मध्य विद्यालय, कोराइपुर में प्रधानाध्यापक विनय कुमार के द्वारा छात्रों का नामांकन नहीं लिया जा रहा है। डीएम ने स्कूल पहुंचकर प्रधानाध्यापक को फटकार लगाते हुए छात्र एवं छात्राओं का नामांकन करवाया। नामांकन में कोताही बरतने पर जिला शिक्षा पदाधिकारी से दूरभाष पर बात कर मध्य विद्यालय, कोराइपुर के प्रधानाध्यापक विनय कुमार को स्पष्टीकरण करते हुए कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया। ओबरा प्रखंड के अमिलौना पंचायत अंतर्गत प्रेम बिगहा गांव में आयोजित डा. अंबेडकर समग्र सेवा अभियान शिविर का निरीक्षण कर शिविर में प्राप्त आवेदनों को संबंधित पदाधिकारी को इसका निष्पादन करने का निर्देश दिया। --------------------------------------------------------------------------------------------------- जीविका से जुड़ कर लाभ लें महिलाएं --------------------------------------------------------------------------------------------------- ओबरा प्रखंड के कारा में आयोजित महिला संवाद कार्यक्रम में भाग लेते हुए जानकारी ली गई। संवाद कार्यक्रम के क्रम में एलईडी टीवी रथ पर चल रही सरकार के योजनाओं से महिलाओं को अवगत कराया। सभी महिलाओं को जीविका से जुड़ने की सलाह दी। उन्होंने बताया कि जीविका के माध्यम से महिलाओं के रोजगार हेतु बहुत सारी योजनाएं चलाई जा रही हैं। महिलाओं के उत्थान के लिए बहुत सारी योजनाएं संचालित की जा रही हैं। यदि कोई इसका लाभ नहीं ले सका है तो अवगत कराए। राधे बिगहा की आरती कुमारी ने जानकारी दी कि उनके घर तक बिजली का खंभा, नाली एवं सड़क नहीं है। इसके अतिरिक्त अनीता देवी एवं अन्य महिलाओं के द्वारा भी अपनी समस्याओं से अवगत कराया गया। डीएम ने सभी समस्याओं के निराकरण का आश्वासन दिया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें