Hindi NewsBihar NewsAurangabad NewsBihar Panchayat Secretary Union Meeting in Aurangabad Leadership Appointments and Issues Raised

पंचायत सचिव संघ के अध्यक्ष बने कमलेश, सचिव बने अविनाश

संघ का गठन कर रखी गई मांग, गृह जिला में पदस्थापना की मांग पूरी करे सरकार इस बैठक में संघ को सुचारू रूप से क्रियान्वित करने पर चर्चा की गई। इसके बाद सर्वसम्मति से अध्यक्ष पद के लिए

Newswrap हिन्दुस्तान, औरंगाबादSun, 23 Feb 2025 10:09 PM
share Share
Follow Us on
पंचायत सचिव संघ के अध्यक्ष बने कमलेश, सचिव बने अविनाश

बिहार पंचायत सचिव संघ की औरंगाबाद जिला इकाई की बैठक रविवार को औरंगाबाद में आयोजित की गई। इस बैठक में संघ को सुचारू रूप से क्रियान्वित करने पर चर्चा की गई। इसके बाद सर्वसम्मति से अध्यक्ष पद के लिए कमलेश सिंह, उपाध्यक्ष पद हेतु गुंजन गौरव, सचिव पद हेतु अविनाश कुमार, कोषाध्यक्ष पद हेतु दीपक कुमार, संरक्षक पद हेतु श्यामदेव प्रसाद मेहता और मीडिया प्रभारी सह कार्यालय मंत्री पद हेतु कलेंद्र यादव को नामित किया गया। बैठक में पंचायत सचिवों ने कहा कि वे लोग ढाई सौ से पांच सौ किमी. दूर जाकर काम कर रहे हैं। वक्ताओं ने कहा कि वे लोग लगातार गृह जिला में पदस्थापना की मांग करते रहे हैं। उनके पास काम का बोझ बढ़ता जा रहा है लेकिन सहूलियत नहीं मिल रही है। कहा कि वर्तमान समय में सभी योजनाओं में तकनीक का इस्तेमाल हो रहा है। इसमें काफी समय लगता है और परेशानी भी होती है। पारदर्शी पूर्ण तरीके से काम करने के बावजूद उनकी मांगों को अनसुना किया जा रहा है। लगातार बढ़ते काम की वजह से वे लोग परेशान हैं। पंचायत सचिवों के ग्रेड पे की मांग को सरकार पूरा करे। इसके अलावा विभाग द्वारा लागू की गई आवासन नीति को निरस्त किया जाए। इस बैठक में अनिल कुमार सिंह, संजय कुमार पांडेय, शंभूनाथ सौरभ, रत्नेश कुमार, नीतीश कुमार, सुजीत कुमार, विकास कुमार, सज्जलकांत कुमार, संजीत मिश्रा, देवेंद्र कुमार, राजीव कुमार, फुलदेव कुमार, अनूप उरांव, कृष्ण उरांव, गुप्तेश्वर कुमार उपस्थित रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें