Hindi NewsBihar NewsAurangabad NewsBihar Anganwadi Workers Union Meeting Discusses FRS System Concerns and Protests Planned

आंदोलन की तैयारी में हैं आंगनबाड़ी सेविका-सहायिका

4 मार्च को होगा धरना प्रदर्शन, एफआरएस का होगा विरोधत्री मीना कुमारी ने बताया कि सरकार एफआरएस सिस्टम लागू कर सेविका-सहायिका को परेशान करने की साजिश रच रही है। इसके विरोध में 4 मार्च को जिला मुख्यालय पर...

Newswrap हिन्दुस्तान, औरंगाबादSun, 23 Feb 2025 10:09 PM
share Share
Follow Us on
आंदोलन की तैयारी में हैं आंगनबाड़ी सेविका-सहायिका

बिहार राज्य आंगनबाड़ी सेविका-सहायिका संघ की बैठक रविवार को औरंगाबाद पार्टी कार्यालय में सम्मानित जिलाध्यक्ष रवीन्द्र कुमार सिंह की अध्यक्षता में हुई। इसका संचालन डॉ विनोद ने किया। जिला मंत्री सह राज्य महामंत्री मीना कुमारी ने बताया कि सरकार एफआरएस सिस्टम लागू कर सेविका-सहायिका को परेशान करने की साजिश रच रही है। इसके विरोध में 4 मार्च को जिला मुख्यालय पर धरना प्रदर्शन कर डीएम के माध्यम से सरकार को पत्र भेजा जाएगा। सचिव गीता कुमारी ने कहा कि इससे भी बात नहीं बनती है तो विधानसभा का घेराव किया जाएगा। कहा कि पांच वर्ष पहले विभाग से घटिया किस्म का मोबाइल फोन सेविकाओं को उपलब्ध कराया गया था जो वर्तमान समय में बिल्कुल काम नहीं कर रहा है। इसकी सूचना सरकार को पहले ही दी जा चुकी है। आज तक सिर्फ आश्वासन दिया जाता रहा है। सरकार एवं पदाधिकारियों के द्वारा जबरन कार्य करने के लिए दबाव बनाया जा रहा है। पूर्व में लाभार्थी का सूखा राशन लाभार्थी के साथ उनके किसी भी परिजन को दे दिया जाता था। अब जो नियम लागू किया जा रहा है, उसमें लाभार्थी का फोटो सत्यापित होने के बाद राशन दिया जाएगा। लाभार्थी के पास मोबाइल नहीं होने पर परेशानी होगी। इसके साथ ही सेविका को रिचार्ज का जो पैसा सरकार द्वारा दिया जा रहा है, उसमें एक माह तक काम नहीं होगा। सारी कंपनियों ने टैरिफ को महंगा कर दिया है। सेविकाओं को पूर्ण रूप से ट्रेनिंग भी नहीं दी गई है। ऐसी परिस्थिति में एफआरएस को लागू करना संभव नहीं है। सुनीता कुमारी, पुष्पा कुमारी, कमला कुमारी, शकुंतला कुमारी, उषा देवी, उर्मिला कुमारी, रामाधार प्रसाद, रजनी देवी, श्यामवती देवी, रेणु देवी उपस्थित थीं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें