Hindi NewsBihar NewsAurangabad NewsAjay Kumar Suspended for Negligence in Obra Police Station Incident

लापरवाही बरतने के मामले में ओबरा के तत्कालीन थानाध्यक्ष हुए निलंबित

मगध रेंज के आईजी ने की कार्रवाई, एक युवक की पीट पीट कर हुई थी हत्याहुए पुलिस लाइन में भेज दिया था। अब आईजी के आदेश के बाद वह निलंबित हो गए हैं। जानकारी के अनुसार कार्य में लापरवाही बरतने को लेकर यह...

Newswrap हिन्दुस्तान, औरंगाबादSun, 16 Feb 2025 03:24 AM
share Share
Follow Us on
लापरवाही बरतने के मामले में ओबरा के तत्कालीन थानाध्यक्ष हुए निलंबित

ओबरा प्रखंड के तत्कालीन थानाध्यक्ष अजय कुमार को मगध रेंज के आईजी क्षत्रनील सिंह ने निलंबित कर दिया है। हालांकि दो दिनों पूर्व ही अजय कुमार को औरंगाबाद एसपी ने ओबरा थाना से हटाते हुए पुलिस लाइन में भेज दिया था। अब आईजी के आदेश के बाद वह निलंबित हो गए हैं। जानकारी के अनुसार कार्य में लापरवाही बरतने को लेकर यह कार्रवाई की गई है। औरंगाबाद के एसपी अंबरीश राहुल ने इसकी पुष्टि की। उन्होंने बताया कि आईजी के स्तर से निलंबन की कार्रवाई की गई है। बताया कि थानाध्यक्ष ने कार्य में लापरवाही बरती थी जिसके कारण उन पर कार्रवाई हुई है। विदित हो कि ओबरा थाना क्षेत्र के बेल गांव निवासी प्रिंस कुमार की हत्या पीट-पीटकर कर दी गई थी। 9 जनवरी को प्रिंस कुमार फुटबॉल मैच देखकर अपने घर लौट रहा था। इमामगंज गांव में उत्तर में मुर्गी फार्म के पास लसरा मोड़ के समीप उसके साथ मारपीट की गई थी। उसे बुरी तरह पीटा गया था और अंततः उसकी मौत हो गई थी। इस मामले में मृतक के भाई विक्की कुमार ने 10 जनवरी को प्राथमिकी दर्ज कराई थी। प्राथमिकी में 25 लोगों को नामजद अभियुक्त बनाया गया था। इसमें से कई लोगों के खिलाफ पुलिस ने बाद में कुर्की जब्ती की भी कार्रवाई की। घटना के बाद यह आरोप लगाया गया था कि थानाध्यक्ष अजय कुमार ने पूर्व में कार्रवाई की होती तो यह वारदात नहीं होती। पूर्व में भी प्राथमिकी दर्ज करने के लिए आवेदन दिया गया था लेकिन पुलिस में उसमें कोई रुचि नहीं ली थी। इसको लेकर औरंगाबाद के पूर्व सांसद सुशील कुमार सिंह ने भी सवाल उठाया था। कहा था कि इस घटना को टाला जा सकता था। लोजपा के वरीय नेताओं ने भी दौरा कर दोषियों पर कार्रवाई की मांग की थी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें