Hindi NewsBihar NewsAurangabad NewsAdari River Conservation Movement Meeting in Aurangabad Emphasizes Clean Water Supply

अदरी नदी को बचाने के साथ शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराना जरूरी-पेज-4

अदरी बचाओ आंदोलन से जुड़े लोगों की हुई बैठक, गर्मी में पानी के लिए होगी लोगों को होगी परेशानी

Newswrap हिन्दुस्तान, औरंगाबादSun, 23 Feb 2025 10:13 PM
share Share
Follow Us on
अदरी नदी को बचाने के साथ शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराना जरूरी-पेज-4

अदरी बचाओ आंदोलन से जुड़े लोगों की एक बैठक औरंगाबाद में कुंडा हाउस में आयोजित हुई। बैठक की अध्यक्षता समाजसेवी तुलसी सिंह ने की। अदरी बचाओ आंदोलन के संयोजक अनिल सिंह ने कहा कि अदरी नदी पर रिवर फ्रंट बनाने की घोषणा हुई है जो स्वागतयोग्य कदम है। सबसे जरूरी शहर के लोगों को शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराना है। इसके साथ ही नदी अविरल रूप से बहे, यह तय होना चाहिए। कहा कि अदरी नदी को बचाने का आंदोलन तब तक जारी रहेगा, जब तक नदी प्रदूषण मुक्त न हो जाए। समाजसेवी अजीत सिंह ने कहा कि अदरी नदी अविरल रूप से तभी बहेगी, जब बटाने और अदरी नदी को प्रदूषण से मुक्ति मिल जाए। यदि जल संरक्षण के प्रति हम सभी जागरूक नहीं हुए तो आने वाले गर्मी महीने में भारी परेशानी खड़ी हो जाएगी। पानी की बूंद-बूंद के लिए लोगों को भटकना पड़ेगा। जल समस्या से निजात पाने के लिए अपनी नदियों को बढ़ाने की जरूरत है। नदी रहेगी तो लोगों का भविष्य सुरक्षित होगा। कार्यक्रम का संचालन करते हुए पुरूषोत्तम सिंह ने कहा कि जल के बिना मानव जीवन की कल्पना भी नहीं की जा सकती है। अपनी नदियों को बचाने के लिए जागरूक होने की जरूरत है। समाजसेवी सुनील सिंह ने कहा कि नदियों को अविरल रूप से मूल धारा से जोड़ने के लिए संघर्ष लगातार जारी रहेगा। नदी को निर्मल बनाने के लिए प्रयास जारी रखना होगा। इस मौके पर आलोक सिंह, प्रदुमन कुमार, तीर्थ नारायण, जुगल किशोर सिंह, मधेश्वर चंद्रवंशी, राजेश पांडेय, अविनाश कुमार, सरयू प्रसाद सिंह, विक्रम प्रताप सिंह, शशि सिंह, दीपक सिंह, शत्रुघ्न सिंह उर्फ मुन्ना, तपेश्वर सिंह, सुमन अग्रवाल, विनोद कुमार सिंह, अनिल सिंह, इंद्रदेव यादव, रघुनाथ राम, विनोद चंद्रवंशी, सुशील कुमार सिंह मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें