Hindi NewsBihar NewsAraria NewsYouth RJD to Organize Successful Jan Chaupal in Patna on March 5

भाजपा-जदयू की डबल इंजन सरकार को हर क्षेत्र में विफल: राजद

राजद का युवा प्रकोष्ठ 5 मार्च को पटना में युवा जन चौपाल का आयोजन करेगा। बैठक में पार्टी कार्यकर्ताओं ने कार्यक्रम की सफलता और जिले की भागीदारी पर चर्चा की। प्रदेश अध्यक्ष राजेश यादव ने सरकार की विफलता...

Newswrap हिन्दुस्तान, अररियाWed, 19 Feb 2025 01:52 AM
share Share
Follow Us on
भाजपा-जदयू की डबल इंजन सरकार को हर क्षेत्र में विफल: राजद

राजद के प्रस्तावित युवा जन चौपाल की सफलता को ले बैठक पांच मार्च को पटना में होगा युवा राजद का जन चौपाल

अररिया, संवाददाता

राजद का युवा प्रकोष्ठ पांच मार्च को पटना में युवा जन चौपाल का आयोजन करेगा। प्रस्तावित कार्यक्रम की सफलता और जिले की भागीदारी को लेकर सोमवार को जिला युवा राजद की बैठक हुई। राजद जिला कार्यालय में हुई बैठक की अध्यक्षता युवा राजद के जिलाध्यक्ष बशीरूद्दीन ने की। जबकि मुख्य अतिथि के रूप में प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष राजेश यादव मौजूद थे। दी गई जानकारी के मुताबिक कार्यक्रम की शुरुआत पूर्व सीएम जननायक कर्पूरी ठाकुर के तैलचित्र पर पुष्प अर्पित करने से हुई। इस मौके पर प्रदेश अध्यक्ष ने पार्टी कार्यकर्ताओं से पटना में होने वाले जन चौपाल कार्यक्रम में बड़ी संख्या में शामिल हो कर इसे ऐतिहासिक बनाने का आह्वान किया। वहीं बिहार में भाजपा-जदयू की डबल इंजन सरकार को हर क्षेत्र में विफल ठहराते हुए कहा कि वर्ष 2024 की नीति आयोग की रिपोर्ट ने सारी पोल खोल दी है। बिहार विकास के सभी पैमानों पर देश में सबसे पीछे है। शिक्षा, स्वास्थ्य, कानून व्यवस्था, सड़क, पानी, बिजली और जलवायु परिवर्तन जैसे मामलों में स्थिति चिंताजनक बनी हुई है। बेरोजगारी और गरीबी बढ़ने से युवा पीढ़ी परेशान है। पुलिस और प्रशासन में भ्रष्टाचार चरम पर है। बताया गया कि पांच मार्च को पटना के मिलर हाई स्कूल मैदान में युवा राष्ट्रीय जनता दल द्वारा युवा जन चौपाल के आयोजन के मद्देनजर जिला स्तर पर चल रही तैयारी का जायजा लिया गया। मौके पर पार्टी के अविनाश आनंद, सरवर आलम, कमाले हक, राम नारायण विश्वास, मोहताशिम अख्तर, इरशाद राही, शिव नारायण यादव, पवन देव, सूरज देव, बबलू, सिकंदर यादव, आशुतोष, विनोद ऋषिदेव, सिंटू, राम नारायण विश्वास आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें