Hindi NewsBihar NewsAraria NewsWorld TB Day Four Panchayats in Araria Declared TB-Free

टीबी उन्मूलन को जिले में शुरू हुआ विशेष अभियान

अररिया जिले में टीबी उन्मूलन के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है। 24 मार्च को विश्व यक्ष्मा दिवस पर, चार पंचायतों को टीबी मुक्त घोषित किया जाएगा। इनमें रानीगंज के मोहिनी, सिकटी के बेंगा, और नरपतगंज के...

Newswrap हिन्दुस्तान, अररियाSun, 23 Feb 2025 02:22 AM
share Share
Follow Us on
टीबी उन्मूलन को जिले में शुरू हुआ विशेष अभियान

प्रथम चरण में तीन प्रखंड के चार पंचायत होगा टीबी मुक्त चयनित पंचायतों को 24 मार्च को वर्ल्ड टीबी डे पर मिलेगा प्रमाण पत्र

अररिया, निज प्रतिनिधि

जिले में टीबी उन्मूलन को लेकर विशेष अभियान चलाया जा रहा है। जिला स्तर से लेकर पंचायत स्तर पर टीबी के संदेहाष्पद रोगियों को खोजकर उनका स्क्रीनिंग किया जा रहा और जरूरी स्वास्थ्य सेवाएं मुहैया करायी जा रही है। जिला अस्पताल से लेकर हेल्थ एण्ड वेलनेस सेंटर तक टीबी के संदेहाष्पद रोगियों की पहचान की जा रही है, ताकि अधिक से अधिक टीबी के संदेहाष्पद रोगियों को खोजकर उनका समुचित ईलाज की जा सके। टीबी एचआईवी कोर्डिनेटर दामोदर शर्मा ने बताया कि विभाग पूरी तरह जिले को टीबी मुक्त बनाने के लिए प्रयासरत है। अब बारी-बारी से पंचायतों को टीबी मुक्त पंचायत बनाया जाएगा। हर प्रखंड के दो-दो पंचायतों को टीबी मुक्त पंचायत बनाने के लिये चिन्हित किया गया है। इसमें रानीगंज के मोहनी और भोरहा, सिकटी के बेंगा और ठेंगापुर पिपरा, भरगामा का कुशमौल और सिरसिया कला, नरपतगंज के अंचरा और पिठौरा, फारबिसगंज के रामपुर दक्षिण और पोठिया, पलासी के पकरी और कनखुदिया, जोकीहाट के काकन और गैरकी मसूरिया, कुर्साकांटा के कुआड़ी और कुर्साकांटा पंचायत को टीबी मुक्त कराने का लक्ष्य है। इसके अलावा अररिया के गैनहरा और बांसबाड़ी शामिल हैं। उन्होंने बताया कि प्रथम चरण में जिले के चार पंचायत को टीबी मुक्त घोषित किया जाएगा। इसमें रानीगंज प्रखंड के मोहिनी, सिकटी के बेंगा और नरपतगंज के अंचरा और पिठौरा शामिल हैं। इसके लिये विभाग को टीबी मुक्त घोषित करने के लिये रिपोर्ट भेज दी गयी है। इन चारों टीबी मुक्त पंचायत को 24 मार्च को विश्व यक्ष्मा दिवस प्रमाण पत्र आदि दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि टीबी मुक्त जिला बनाने को लेकर हर स्तर पर लगातार मॉनिटरिंग की जा रही है। उन्होंने बताया कि टीबी मुक्त जिला बनाने के लिये स्क्रीनिंग पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। स्वास्थ्य कर्मी घर-घर जाकर टीबी के संदेहाष्पद मरीजों की खोज कर उन्हें जांच के लिये मोटिवेट कर रहे हैं ताकि अधिक से अधिक लोगों का स्क्रीनिंग हो सके। स्वास्थ्य कार्यकर्ता आशा घर-घर जाकर ऐसे मरीजों की सूची तैयार कर रहे हैं। इसके अलावा जिले में टीबी के संदेहाष्पद रोगियों की जांच का दायरा भी बढ़ा दिया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें