Hindi NewsBihar NewsAraria NewsTragic Road Accident During Prayagraj Kumbh Five Lives Lost Including Young Man Deepak Kumar

दीपक का शव जमुआ पहुंचते ही गांव में मचा कोहराम परिजनों के चित्कार से हर कोई गमगीन

गुरुवार रात प्रयागराज महाकुंभ से स्नान कर लौटते समय एक सड़क हादसे में दीपक कुमार झा सहित पांच लोगों की मौत हो गई। दीपक का शव शनिवार को गांव पहुंचा, जहां परिजनों का कोहराम मच गया। माता-पिता और बहन की...

Newswrap हिन्दुस्तान, अररियाSun, 23 Feb 2025 12:34 AM
share Share
Follow Us on
दीपक का शव जमुआ पहुंचते ही  गांव में मचा कोहराम परिजनों के चित्कार से हर कोई गमगीन

गुरूवार रात प्रयागराज महाकुंभ में स्नान कर कार से वापस लौटने के दौरान हादसे में हुई थी मौत कुर्साकांटा, निज प्रतिनिधि

गुरुवार की रात प्रयागराज महाकुंभ में स्नान कर कार से वापस लौटने के क्रम में सड़क हादसे में मौत के शिकार हुए दीपक का शव शनिवार को एम्बुलेंस से ज्योतिष टोला जमुआ पहुंचा। शव पहुंचते ही गांव में कोहराम मच गया। ग्रामीणों की भीड़ उमड़ पड़ी। परिजनों के चित्कार से माहौल गमगीन हो गया। माता, पिता व बहन सहित परिजनों व रिश्तेदारों के के क्रंदन से हर किसी की आंखें नम थी। मां बार-बार बेटे के शव से लिपट कर बेहोश हो रही थी। मां के इस हाल को देख कर लोग कह रहे थे ईश्वर आपने एक पुत्र दिया था, वह भी छीन लिया। शव को करीब आधा घंटा रखने के बाद गांव में ही अंतिम संस्कार कर दिया गया। बता दें कि प्रयागराज महाकुंभ से स्नान कर लौटने के क्रम में वाराणसी गोरखपुर हाईवे पर बिरनो थाना क्षेत्र के पृथ्वीपुर गांव के पास खड़े ट्रक में कार घुस गई थी। इस घटना में पांच लोगों की मौत हो गई। इनमें से अररिया जिला के ताराबाड़ी थाना क्षेत्र के जमुआ निवासी अरविन्द कुमार झा के 32 वर्षीय एक मात्र बेटा दीपक कुमार झा ऊर्फ मिट्ठू भी शामिल था। इधर घटना के बाद शोक प्रकट करने व सांत्वना देने वालों का तांता लगा हुआ था। शोक संवेदना व्यक्त करने वालों में केएन इंटर व डिग्री कॉलेज के संस्थापक प्रो त्रिलोक नाथ झा, केएन इंटर कॉलेज कुर्साकांटा के प्राचार्य प्रो अजय कुमार झा, सेवानिवृत प्राचार्य प्रो गोलोक नाथ झा, नारायण झा, प्रो पप्पु यादव, शंभू नाथ झा, मुखिया भीम नाथ झा, पूर्व मुखिया कुलानन्द झा, भाजपा नेता नारायण झा, पूर्व मुखिया सुबोध झा, बटेश नाथ झा आदि शामिल हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें