Hindi NewsBihar NewsAraria NewsTragic Death of 18-Year-Old Girl in Araria Suspected Rape and Murder Investigation Underway

मक्का के खेत में संदिग्ध स्थिति में मिला युवती का शव

अररिया में एक 18 वर्षीय युवती का शव मक्का के खेत में संदिग्ध अवस्था में मिला। दुष्कर्म की कोशिश और गला घोंटकर हत्या की आशंका है। युवती घास काटने गई थी और देर शाम तक घर नहीं लौटी। पुलिस ने शव को...

Newswrap हिन्दुस्तान, अररियाSat, 26 April 2025 02:48 AM
share Share
Follow Us on
मक्का के खेत में संदिग्ध स्थिति में  मिला युवती का शव

अररिया , निज संवाददाता। जिले में गुरुवार शाम दिल दहला देने वाली घटना सामने आई, जब एक 18 वर्षीय युवती का शव एक मक्का के खेत में संदिग्ध हालत में मिला। युवती के साथ दुष्कर्म की कोशिश और विरोध करने पर गला घोंटकर उसकी हत्या की आशंका जतायी जा रही है। युवती दोपहर घास काटने खेत गई थी और देर शाम तक घर नहीं लौटी, जिसके बाद खोजबीन युवती का शव मिला। सूचना मिलते ही नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर शुक्रवार को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा गया। पुलिस अधीक्षक अंजनी कुमार ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला हत्या का प्रतीत होता है, परंतु पोस्टमार्टम रिपोर्ट से ही सही वजह का खुलासा हो सकेगा। एफएसएल टीम ने घटनास्थल से सबूत जुटाए हैं और जांच जारी है। घटना के बाद ग्रामीणों और परिजनों में भारी आक्रोश है। स्थानीय लोगों ने प्रशासन से जल्द आरोपियों की गिरफ्तारी और सख्त कार्रवाई की मांग की है। यह घटना न सिर्फ सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े करती है, बल्कि महिलाओं की असुरक्षा को लेकर फिर एक बार चिंता बढ़ा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें