Hindi NewsBihar NewsAraria NewsThree-Day Training for Anganwadi Workers on Infant Nutrition and Development

सेविकाओं के लिए तीन दिवसीय प्रशिक्षण शुरू

जोकीहाट में आईटीसी भवन में सेविकाओं के लिए तीन दिवसीय प्रशिक्षण शुरू हुआ। इसमें नवजात शिशुओं के शारीरिक और मानसिक विकास के लिए पोषण और शिक्षा की जानकारी दी गई। मास्टर ट्रैनर विपुला कुमारी ने गर्भवती...

Newswrap हिन्दुस्तान, अररियाSat, 22 Feb 2025 01:02 AM
share Share
Follow Us on
सेविकाओं के लिए तीन दिवसीय प्रशिक्षण शुरू

जोकीहाट । (ए.सं.) प्रखंड मुख्यालय स्थित आईटीसी भवन में शुक्रवार को सेविकाओं के लिए तीन दिवसीय प्रशिक्षण शुरू किया गया। प्रशिक्षण में सेविकाओं को नवजात शिशुओं के शारीरिक व मानसिक विकास के लिए पोषण के साथ-साथ पढ़ाई की जानकारी दी गयी। प्रशिक्षण मास्टर ट्रैनर विपुला कुमारी, शिशु कुमारी व नीमा कुमारी ने दी। विपुला कुमारी ने बताया कि मां के गर्भकाल से ही 0-6 वर्ष के बच्चों के मस्तिष्क का विकास हो जाता है। इस दौरान उसका पोषण व पढ़ाई दोनों आवश्यक है। इससे शिशुओं का चहुंमुखी विकास होता है। गर्भकाल से जिस महिला की देखभाल नहीं होती है उस महिला व उसके गर्भ में पल रहे भ्रूण का शारीरिक और बौद्धिक विकास कम हो पाता है, इसलिए मां के गर्भकाल से ही उन्हें पौष्टिक आहार देना चाहिए ताकि उन्हें विटामिन, आयरन, फालिक एसिड, प्रोटीन आदि पर्याप्त मात्रा में मिल सके। इससे गर्भ में पल रहे भ्रूण का समुचित विकास हो। उन्होंने कहा कि इस इलाके में शिक्षा की कमी के कारण गर्भवती महिला पर ध्यान नही दिया जाता है इसलिए जागरूकता जरूरी है। सेविकाओं के तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का संचालन कार्यपालक सहायक सौरभ कुमार ने किया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें