रामजानकी ठाकुरबाड़ी से हटेगा अतिक्रमण
फारबिसगंज के परवाहा पंचायत स्थित ऐतिहासिक बाल गोपाल राम जानकी ठाकुरबाड़ी की बदहाली के मुद्दे पर प्रशासन एवं जनप्रतिनिधियों ने सक्रियता दिखाई। सीओ ने अतिक्रमण हटाने का निर्देश दिया, जबकि विधायक...

फारबिसगंज,एक संवाददाता। जनप्रतिनिधियों की उदासीनता एवं प्रशासनिक अधिकारियों की दूरदर्शिता के चलते फारबिसगंज प्रखंड के परवाहा पंचायत स्थित ऐतिहासिक बाल गोपाल राम जानकी ठाकुरबाड़ी बदहाल से संबंधित खबर ‘हिन्दुस्तान में बीते 22 अप्रैल प्रकाशित होते ही प्रशासनिक अधिकारी और जनप्रतिनिधि हरकत में आ गये। खबर प्रकाशित होने के बाद एक ओर जहां सीओ ललन कुमार ठाकुर ने गुरुवार को ठाकुरबाड़ी सहित आसपास के क्षेत्रों में माइकिंग करवाकर एवं नोटिश भेजकर 26 अप्रैल तक ठाकुरबाड़ी की जमीन को अतिक्रमणकारियो से अतिक्रमण मुक्त करने निर्देश दिया। वहीं दूसरी ओर शुक्रवार को फारबिसगंज के विधायक विद्यासागर केशरी ओर जिप सदस्य कलवी देवी ने भी ऐतिहासिक ठाकुरबाड़ी का जायजा लिया एवं ठाकुरबाड़ी के सदस्यों व अन्य ग्रामीणों संग ठाकुरबाड़ी के जीणोद्धार को लेकर बैठक की। मालूम हो कि ठाकुरबाड़ी में लगभग 22 एकड़ जमीन है, जिसमें कुछ जमीन पर अतिक्रमणकारी घर बना कर रह रहे हैं। इसी संबंध में स्थानीय जिप सदस्य कलवी देवी के मध्यस्थता से स्थानीय विधायक विद्यासागर केशरी ने ग्रामीणों के साथ एक बैठक आयोजित की। जिसमें सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया है कि जो भी भूमिहीन ठाकुरबाड़ी की जमीन पर घर बना कर रह रहे हैं, उसके लिए भूमि की व्यवस्था की जाय और जब तक उन्हें भूमि नहीं मिलती है, कब्जाधारी किराया के रूप में समिति को एक तय रकम देगे। विधायक ने बताया कि जिसके नाम से भूमि है वो अपना घर जल्द से जल्द ठाकुरबाड़ी के जमीन से हटाएंगे। उन्होंने कहा कि खेतिहर जमीन की पहचान कर उसे डाक द्वारा उचित बोली लगाने वाले को लीज पर जमीन दिया जाए, जो तय समय पर समिति को लीज की रकम देंगे। जिससे ठाकुरबाड़ी का विकास और सौंदर्यीकरण हो सके। इस मौके पर विधायक केशरी ने कहा कि वे ठाकुरबाड़ी के जीणोद्धार के प्रति काफी सक्रिय है। बैठक में विधायक विद्यासागर केशरी, जिप सदस्य कलवी देवी, भाजपा मनोज झा,अमित निराला,पूर्व मुखिया प्रतिनिधि ललित ठाकुर,उप मुखिया बीरेश यादव,राजेश झा,आदि उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।