Hindi NewsBihar NewsAraria NewsRation Shortage at Bhargama PACS Distribution Center Leaves Beneficiaries in Distress

जन वितरण प्रणाली की दुकान में राशन नहीं, भटक रहे लाभार्थी

भरगामा। निज संवाददाता भरगामा प्रखंड मुख्यालय स्थित पैक्स के अधीन संचालित जन वितरण प्रणाली

Newswrap हिन्दुस्तान, अररियाMon, 24 Feb 2025 03:02 AM
share Share
Follow Us on
जन वितरण प्रणाली की दुकान में राशन नहीं, भटक रहे लाभार्थी

भरगामा। निज संवाददाता भरगामा प्रखंड मुख्यालय स्थित पैक्स के अधीन संचालित जन वितरण प्रणाली की दुकान में पिछले आठ दिनों से राशन उपलब्ध नहीं है। राशन का आनाज नहीं रहने की वजह से इसके लाभुक राशन के लिए प्रतिदिन चक्कर काट रहे हैं। जन वितरण की दुकान से बगैर राशन लिए लौट रहे लाभुक सदानंद राम, महेंद्र विश्वास, भुकदेव विश्वास, भूमि विश्वास, अनील सिंह, रणवीर सिंह सहित एक दर्जन से अधिक लाभुकों ने बताया वे वे लोग पिछले आठ दिनों से भरगामा पैक्स से संचालित जनवितरण की दुकान पर राशन के लिए जाते हैं लेकिन पैक्स के दुकानदार के द्वारा बताया जाता है राशन की दुकान में 15 फरवरी को ही गेहूं जीरो हो गया है। राशन उपलब्ध होते ही वितरण किया जाएगा। लाभुकों ने बताया कि भरगामा पैक्स की दुकान पर जनवितरण विक्रेता चावल उपलब्ध रहने की बात बताते हैं परंतु उन लोगों को चावल के साथ गेहूं की आवश्यकता है जो आठ दिनों से नहीं मिल रहा है। इससे उन लोगों को खाने-पीने में कठिनाई हो गई है। इधर इस संबंध में भरगामा पैक्स के अध्यक्ष मुकेश सिंह उर्फ राजेश कुमार ने बताया कि उनके जन वितरण दुकान पर आठ दिन पहले ही गेहूं समाप्त हो चुका है। चावल बचा हुआ है जो लाभुक लेना नहीं चाहते हैं। उन्होंने बताया कि अतिरिक्त आवंटन के लिए फारबिसगंज के अनुमंडल पदाधिकारी को 10 दिन पहले ही आवेदन दिया गया है परंतु वहां से अतिरिक्त आवंटन नहीं मिलने की वजह से राशन का वितरण बाधित है। उन्होंने बताया कि भरगामा प्रखंड मुख्यालय स्थित अनाज गोदाम से राशन उपलब्ध होगा। लाभुकों में वितरण शुरू कर दिया जाएगा। इधर इस संबंध में गोदाम प्रबंधक ने बताया राशन ट्रांसपोर्टर को दिया जाता है और रोस्टर के मुताबिक ट्रांसपोर्टर अनाज जनवितरण प्रणाली के विक्रेता को भेजते हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें