Hindi NewsBihar NewsAraria NewsProtests Erupt in Birgunj Against China s Low-Quality Bicycle Aid

चीन की ओर से मिले साईिकलों को नेपाल में जलाया

नेपाल के बीरगंज में राष्ट्रीय विद्यार्थी परिषद ने चीनी सहायता के तहत वितरित की गई घटिया साइकिलों के खिलाफ प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने साइकिलों को जलाया और चीन के खिलाफ नारेबाजी की। उन्होंने...

Newswrap हिन्दुस्तान, अररियाMon, 24 Feb 2025 12:46 AM
share Share
Follow Us on
चीन की ओर से मिले साईिकलों को नेपाल में जलाया

जोगबनी, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि नेपाल के बीरगंज में चीनी सहायता के नाम पर पुरानी और घटिया गुणवत्ता वाली साईिकलें वितरित किए जाने के विरोध में राष्ट्रीय विद्यार्थी परिषद, बीरगंज ने लक्ष्मणवा (प्रतिमा) चौक पर प्रदर्शन किया। इस दौरान चीन की ओर से बांटे गयेे साईिकलों को भी जलाया। प्रदर्शनकारियों ने जमकर चीन के िखिलाफ नारेबाजी की। विद्यार्थी परिषद के नेताओं ने आरोप लगाया कि चीन ने मधेस के विद्यार्थियों का अपमान करने के लिए इस तरह की निम्नस्तरीय सामग्री सहायता के रूप में भेजी है। प्रदर्शनकारियों ने चेतावनी दिया कि यदि इस तरह की अपमानजनक गतिविधियां दोहरायी गयी तो वेे लोग उग्र आंदोलन को बाध्य होंगे। वहीं दूसरी ओर, विद्यार्थी नेताओं का कहना है कि चीन ने सहायता के नाम पर मधेस को घटिया और बेकार साइकिलें देकर अपमानित किया है। जानकारों का कहना है कि चीन नेपाल में अपनी पकड़ मजबूत करने के लिए सहायता कार्यक्रम चला रहा है, लेकिन यदि ये कार्यक्रम सम्मानजनक और वास्तविक विकास के लिए नहीं हुए तो इसका उल्टा असर होगा। प्रर्दशनकारियों ने सरकार से मांग किया कि विदेशी हस्तक्षेप के बजाय नागरिकों के सम्मान और आवश्यकताओं पर ध्यान दे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें