पुलिसिंग में तकनीकी दक्षता को बढ़ावा देने पर जोर
भरगामा में पुलिसिंग में तकनीकी दक्षता को बढ़ावा देने के लिए अनुसंधान अधिकारियों के लिए कंप्यूटर प्रशिक्षण कार्यक्रम शुरू किया गया है। इस प्रशिक्षण में ईमेल, दस्तावेज़ निर्माण, ऑनलाइन पोर्टल का उपयोग,...

भरगामा, निज संवाददाता। पुलिसिंग में तकनीकी अनुसंधान आवश्यकताओं को देखते हुए एसपी के निर्देश पर भरगामा थाने में अनुसंधान पदाधिकारियों के लिए कंप्यूटर से संबंधित जानकारी एवं प्रशिक्षण कार्यक्रम की शुरुआत की गई है। इस प्रशिक्षण का उद्देश्य पुलिसिंग में तकनीकी दक्षता को बढ़ावा देना है, जिससे आपराधिक मामलों की जांच में आधुनिक संसाधनों का बेहतर उपयोग हो सके। थानाध्यक्ष राकेश कुमार ने बताया कि आज के समय में अधिकतर अपराध साइबर माध्यम से जुड़े होते हैं। ऐसे में पुलिस पदाधिकारियों को कंप्यूटर एवं डिजिटल उपकरणों के प्रयोग की पूरी जानकारी होनी चाहिए। प्रशिक्षण में ईमेल, दस्तावेज तैयार करना, ऑनलाइन पोर्टल का उपयोग, एफआईआर की डिजिटली प्रविष्टि, सीसीटीएनएस प्रणाली तथा अन्य आवश्यक तकनीकी जानकारी शामिल की गई है। मौके पर अपर थानाध्यक्ष दीपक कुमार, अनि रुपा कुमारी , राजनारायण यादव, रौशन कुमार, अखिलेश कुमार, विभाष सिंह, परवेज आलम आदि थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।