Hindi NewsBihar NewsAraria NewsPolice Seizes Nepali Liquor Bottles in Kanakhudiya Smuggler Escapes

छह बोतल नेपाली शराब बरामद, तस्कर फरार

पलासी के कनखुदिया में पुलिस ने ग्रामीणों की सूचना पर नेपाली शराब की छह बोतलें बरामद की। तस्कर मौके से भाग गया। पुलिस ने सूरज मंडल के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है। थानाध्यक्ष ने बताया कि तस्कर ने हंगामा...

Newswrap हिन्दुस्तान, अररियाMon, 24 Feb 2025 02:26 AM
share Share
Follow Us on
छह बोतल नेपाली शराब बरामद, तस्कर फरार

पलासी । (ए.सं) प्रखंड क्षेत्र के कनखुदिया में ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने अलग-अलग किस्म के आधा दर्जन बोतल नेपाली शराब की बोतल बरामद किया। जबकि तस्कर चकमा देकर फरार हो गया। अवर निरीक्षक जय नारायण प्रसाद के बयान पर पलासी थाना में नामजद प्राथमिकी दर्ज की गयी है। इनमें कनखुदिया गांव के सूरज मंडल को आरोपित किया गया है। थानाध्यक्ष मिथिलेश कुमार ने बताया कि गश्ती के दौरान पुलिस को सूचना मिली कि कनखुदिया में ग्रामीणों द्वारा एक शराब तस्कर को पकड़ा गया है। इस क्रम में पुलिस टीम कनखुदिया पहुंची तो ग्रामीणों ने बताया कि उक्त शराब तस्कर हो हंगामा करते हुए प्लास्टिक की झोली छोड़कर फरार हो गया। पुलिस द्वारा झोली की तलाशी में तीन बोतल रेशम लीची नेपाली शराब व तीन बोतल फाइटर नेपाली शराब बरामद किया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें