दो किलो गांजा से साथ दो तस्कर गिरफ्तार
पलासी थाना पुलिस ने शुक्रवार को डेंगा चौक स्थित एक फर्नीचर दुकान से 2 किलो गांजा बरामद किया। पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए रऊफ और शब्बीर नाम के दो तस्करों को गिरफ्तार किया।...

पलासी (ए.सं)। पलासी थाना पुलिस ने शुक्रवार की सुबह छापेमारी अभियान के दौरान गुप्त सूचना पर डेंगा चौक स्थित एक फर्नीचर की दुकान के अंदर रखा दो किलो गांजा बरामद किया। इस दौरान दो तस्कर को भी गिरफ्तार कर लिया गया। इस बाबत पुअनि बिजेंद्र कुमार शर्मा के लिखित आवेदन पर दो कारोबारी जोकीहाट थाना क्षेत्र के सिमरिया गांव के रऊफ व कुम्हिया गांव के शब्बीर को नामजद अभियुक्त बनाया गया है। दर्ज प्राथमिकी में पुअनि शर्मा ने कहा है कि शुक्रवार को सुबह दिवा गश्ती व अवैध शराब के विरुद्ध सघन छापेमारी के क्रम में गुप्त सूचना मिली कि डेंगा चौक स्थित एक फर्नीचर दुकान रऊफ व शब्बीर गांव कुम्हिया डेंगा चौक से सनगोडा जाने वाली रास्ते में गांजा की खरीद बिक्री किया जा रहा है। सूचना मिलते ही पुलिस बल ने कार्रवाई की और दो लोगों को गिरफ्तार किया। इधर थानाध्यक्ष मिथिलेश कुमार ने बताया कि गिरफ्तार गांजा तस्कर के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करते हुए न्यायिक हिरासत में अररिया भेज दिया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।