Hindi NewsBihar NewsAraria NewsPolice Arrest Six Cattle Thieves in Tara Bari During Night Patrol

मवेशी चोर गिरोह के छह गिरफ्तार, मवेशियों के साथ वाहन जब्त

ताराबाड़ी थाना पुलिस ने शनिवार रात गस्ती के दौरान की कार्रवाई कुर्साकांटा, निज प्रतिनिधि ताराबाड़ी

Newswrap हिन्दुस्तान, अररियाMon, 24 Feb 2025 02:30 AM
share Share
Follow Us on
मवेशी चोर गिरोह के छह गिरफ्तार, मवेशियों के साथ वाहन जब्त

ताराबाड़ी थाना पुलिस ने शनिवार रात गस्ती के दौरान की कार्रवाई कुर्साकांटा, निज प्रतिनिधि

ताराबाड़ी थाना पुलिस ने शनिवार रात गस्ती के दौरान वाहन पर चोरी का मवेशी लोड करते छह मवेशी चोर को गिरफ्तार किया। पूछताछ के बाद रविवार को सभी को न्यायायिक हिरासत में अररिया भेज दिया है। ताराबाड़ी पुलिस ने मवेशी चोरी के एक संगठित गिरोह को पकड़ने का दावा किया है। पुलिस ने वाहन व मवेशी को थाना में लाकर गहन छानबीन कर रही है। थानाध्यक्ष प्रेम चंद कुमार बताया कि गुप्त सूचना मिली थी बीड़ी चौक से पेरवाखुडी मुस्लिम टोला जाने वाली मुख्य मार्ग में चोरी का मवेशी मेजिक वाहन पर लोड किया जा रहा है। इस दौरान गश्ती टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए पेरवाखुडी मार्ग में वाहन पर मवेशी को लोड़ करने के दौरान ही आधा दर्जन मवेशी चोर को मवेशी के साथ गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने वाहन पर लदे दो गाय, एक भेंस व एक भैंसा को जब्त कर लिया। गिरफ्तार लोगों में थाना क्षेत्र के साहसमल पंचायत के बलवात निवासी वजरूल कमर, मु कैशर आलम, नदीम, मु इसराइल तथा झमटा पंचायत अंतर्गत झमटा निवासी मु मुन्ना व जसीम शामिल हैं। पूछताछ के दौरान आरोपियों ने पुलिस को बताया कि बरामद मवेशी पलासी थाना क्षेत्र से चोरी कर पेरवाखुडी के समीप लाया गया था। जहां से वाहन पर लोड़ किया जा रहा था। वहीं पुलिस ने बताया कि क्षेत्र में लगातार हो रही मवेशी चोरी पर पुलिस की पहली नजर बनी थी। इस दौरान पुलिस ने पूछताछ के बाद गिरफ्तार मवेशी तस्करों को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें