Hindi NewsBihar NewsAraria NewsPM Kisan Samman Nidhi Scheme 2 85 Lakh Farmers in Araria to Receive 19th Installment

भागलपुर से अररिया के 2.80 लाख किसानों के खाते में आएगी राशि

अररिया जिले में पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत 2.85 लाख किसानों को 24 फरवरी को 19वीं किस्त मिलेगी। इनमें से लगभग 280065 किसानों ने अपना केवाईसी पूरा कर लिया है। कृषि विभाग की कोशिश है कि सभी...

Newswrap हिन्दुस्तान, अररियाFri, 21 Feb 2025 11:56 PM
share Share
Follow Us on
भागलपुर से अररिया के 2.80 लाख किसानों के खाते में आएगी राशि

जिले में पीएम किसान सम्मान निधि योजना के 2.85 लाख हैं किसान अररिया, निज प्रतिनिधि

जिले में पीएम किसान सम्मान निधि योजना के लाभार्थी किसानों के लिये अच्छी खबर है। ऐसे किसानों को दो दिन बाद योजना की 19वीं किस्त मिलेगी। अररिया जिले में करीब दो लाख 80 हजार किसानों के खाते में यह राशि आएगी। 24 फरवरी को भागलपुर आ रहे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 19वीं किस्त जारी करेंगे। जिला कृषि कार्यालय के मुताबिक जिले में पीएम किसान सम्मान निधि योजना के कुल दो लाख 85 हजार 691 लाभार्थी किसान हैं। इनमें से दो लाख 80 हजार 65 किसान ने अपना केवाईसी करा लिया है। इन किसानों का आधार सत्यापन से लेकर लैंड सीडिंग समेत ई-केवाईसी आदि हो चुका है जबकि 5626 किसानों ने अबतक अपना ई-केवाईसी नहीं कराया है। पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत किसानों को अगली किस्त मिलने की तिथि घोषित होने से किसानों में काफी खुशी है। जिला कृषि पदाधिकारी गौरव प्रताप सिंह ने बताया कि जिले के करीब दो लाख 85 हजार किसानों के खाते में पीएम सम्मान निधि योजना की अगली किस्त आएगी। इसमें अररिया प्रखंड के 28 हजार 621 किसान, भरगामा के 21 हजार 497 किसान, फारबिसगंज के 23 हजार 295 किसान, जोकीहाट में सबसे अधिक 67 हजार 915 किसान के खाते में सहायता राशि आएगी। इसी तरह कुर्साकांटा में 18 हजार 427 किसान, नरपतगंज में 37 हजार 760 किसान, पलासी में 34 हजार 142 किसान, रानीगंज में 31 हजार 836 और सिकटी में 22 हजार 198 लाभार्थी किसान हैं। हालांकि इनमें से अररिया में 28 हजार 58, भरगामा में 21 हजार 11, फारबिसगंज में 22 हजार 702, जोकीहाट में 66 हजार 732, कुर्साकांटा में 18 हजार 79, नरपतगंज में 36 हजार 872, पलासी में 33 हजार 689, रानीगंज में 31 हजार 151 और सिकटी में 21 हजार 771 किसानों ने अपना ई-केवाईसी करा लिया है। डीएओ ने बताया कि जिन किसानों ने अबतक अपना ई-केवाईसी नहीं कराया है ऐसे किसानों को भी लगातार ई-केवाईसी के लिये प्र्रेरित किया जा रहा है ताकि उन्हें अगली किस्त की राशि आसानी से मिल सके। उन्होंने कहा कि कृषि विभाग का प्रयास है कि शत-प्रतिशत किसानों के खाते में पीएम किसान सम्मान निधि योजना की दो हजार रूपये की किस्त भुगतान किया जाय। इसको लेकर लगातार छूटे हुए किसानों का ई-केवाईसी कराया जा रहा है लेकिन कुछ किसानों की सुस्ती के कारण ऐसा प्रतीत हो रहा है कि इन लोगों के बैंक खाते में इस योजना की राशि नहीं पहुंच पाएगी। बता दें कि पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत पात्र किसानों को दो-दो हजार रूपये प्रति किस्त की दर से सालाना तीन किस्तों में दह हजार रूपये सहायदा दी जाती है। अब किसानों को 19वीं किस्त का बेसब्री से इंतजार है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें