Hindi NewsBihar NewsAraria NewsOnline Complaints for School Issues in Araria WhatsApp and Toll-Free Numbers Released

अब व्हाट्सएप व टॉल फ्री नंबर से करें शिकायत

अररिया में शिक्षा विभाग ने स्कूलों से जुड़ी समस्याओं और अवैध वसूली के लिए ऑनलाइन शिकायतें दर्ज कराने का माध्यम प्रदान किया है। लोगों को पांच व्हाट्सएप नंबर और टॉल फ्री नंबर 14417/18003454417 के माध्यम...

Newswrap हिन्दुस्तान, अररियाTue, 4 Feb 2025 12:59 AM
share Share
Follow Us on
अब व्हाट्सएप व टॉल फ्री नंबर से करें शिकायत

अररिया। वरीय संवाददाता अब जिले के लोग स्कूल और स्कूलों से जुड़ी हर तरह की कमियों, अवैध वसूली आदि की ऑनलाइन शिकायतें शिक्षा विभाग द्वारा जारी व्हाट्सएप व टॉल फ्री नंबर के माध्यम से कर सकते हैं। शिक्षा विभाग ने कमांड एण्ड कंट्रोल सेंटर पर पांच व्हाट्सएप नंबर के साथ टॉल फ्री नंबर जारी है। टॉल फ्री नंबर 14417/18003454417 है। इस पर अन्य शिकायतों के अलावा शिक्षा विभाग के कर्मचारियों द्वारा अवैध वसूली से संबंधित मामले भी दर्ज करा सकते हैं।

स्कूल की आधारभूत संरचना, विद्यालय संचालन, शिक्षकों के आचरण व एमडीए के लिए व्हाट्सएप नंबर 9229206201 व टॉल फ्री नंबर 14417/18003454417 है। इस नंबर पर स्कूल भवनों की स्थिति, बेंच डेस्क की उपलब्धता, शौचालय, पेयजल की सुविधा, विद्युत कनेक्शन आदि शिकायतें की जा सकेगी। शिक्षको के स्थापना से संबंधित मामले वेतन भुगतान, वेतन निर्धारण, बकाया राशि भुगतान, मातृत्व, चिकित्सा, सेवानिवृत्ति लाभ, सर्विस बुक आदि से जुड़ी शिकायतों के लिए व्हाट्सएप 9229206202 व टॉल फ्री नंबर 14417/18003454417 जारी हुई है। 9229206203 व टॉल फ्री नंबर 14417/18003454417 पर बच्चों के लिए योजनाओं जैसे साइकिल, पोशाक, से संबंधित शिकायत सकते हैं। 9229206204 व टॉल फ्री नंबर 14417/18003454417 पर निविदा, भुगतान तो व्हाटसएप 9110054295 व 14417/18003454417 पर यूनिवर्सिटी कालेजों में नामांकन, बिलंब सत्र, परीक्षा, शुल्क, विभिन्न प्रमाणपत्र, महिला या छात्राओं के साथ दुर्व्यवहार संबंधी शिकायतें कर सकते हैं। ये सभी नंबर शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव के कार्यालय का है। दोनो टॉल फ्री नंबर क्रमश: 14417 और 18003454417 पर सुबह साढ़े नौ बजे से शाम छह बजे तक अपनी शिकायतें दर्ज करा सकते हैं। शिक्षा विभाग के कर्मचारियों द्वारा अवैध वसूली से संबंधित मामले केवल टाल फ्री नंबर पर दर्ज होंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें