Hindi NewsBihar NewsAraria NewsNational Deworming Day Preparations Reviewed in Araria Over 18 Lakh Children Targeted

डीएम ने स्वास्थ्य विभाग की बैठक में दिए जरूरी निर्देश

राष्ट्रीय कृमि दिवस चार मार्च को, हुई तैयारी की समीक्षा अररिया, संवाददाता शुक्रवार को आयोजित

Newswrap हिन्दुस्तान, अररियाSat, 22 Feb 2025 12:29 AM
share Share
Follow Us on
डीएम ने स्वास्थ्य विभाग की बैठक में दिए जरूरी निर्देश

राष्ट्रीय कृमि दिवस चार मार्च को, हुई तैयारी की समीक्षा अररिया, संवाददाता

शुक्रवार को आयोजित स्वास्थ्य विभाग की बैठक में डीएम अनिल कुमार ने चार मार्च को आयोजित होने वाले राष्ट्रीय कृमि दिवस की सफलता को लेकर चल रही तैयारियों की समीक्षा की। वहीं बैठक के दौरान नियमित टीकाकरण अभियान, एमआर वैक्सीनेशन, गर्भवती महिलाओं के टीकाकरण, राष्ट्रीय टीबी उन्मूलन अभियान, संस्थागत प्रसव, भव्या सहित अन्य स्वास्थ्य योजनाओं की प्रगति की समीक्षा करते हुए विभागीय अधिकारियों को आवश्यक निर्देश डीएम ने दिया। इसी क्रम में उन्होंने आयुष्मान कार्ड निर्माण में तेजी लाने और संस्थागत प्रसव को बढ़ावा देने के लिए आवश्यक पहल का निर्देश विशेष रूप से दिया। बैठक में सिविल सर्जन डा केके कश्यप, डीआईओ सह एसीएमओ डा मो मोईज, डीवीबीडीसीओ डा अजय कुमार सिंह, सीडीओ डा ओपी मंडल, डीपीएम स्वास्थ्य संतोष कुमार, डीएमएनई पंकज कुमार, डीपीसी राकेश कुमार के अलावा पिरामल स्वास्थ्य, डब्ल्यूएचओ, यूनिसेफ सहित अन्य सहयोगी संस्थाओं के प्रतिनिधि आदि मौजूद थे।

शत प्रतिशत बच्चों के लिए कृमि नाशक दवा जरूरी:

समीक्षा बैठक के दौरान डीआईओ डा मोईज ने बताया कि एक से 19 साल तक के बच्चों को कृमि नाशक दवा का सेवन कराना है। इसके लिए जिले में चार मार्च को विशेष अभियान संचालित किया जायेगा। जबकि अभियान अवधि में दावा सेवन से वंचित बच्चों के लिये आगामी सात मार्च को मॉप अप राउंड चलेगा।

18 लाख 25 हजार बच्चों को खिलाई जाएगी दवा:

निर्धारित आयु वर्ग के 18 लाख 25 हजार 390 बच्चों को दवा खिलाने का लक्ष्य निर्धारित है। अभियान की सफलता के लिये जिलाधिकारी ने स्वास्थ्य, शिक्षा, आईसीडीएस विभाग के बीच बेहतर समन्वय स्थापित करते हुए शत प्रतिशत बच्चों को दवा सेवन कराने का निर्देश दिया। उन्होंने दवा सेवन के महत्व व निर्धारित डोज के प्रति व्यापक पैमाने पर जन जागरूकता अभियान चलाने का भी निर्देश दिया। इसी तरह गर्भवती महिलाओं के टीकाकरण व नियमित टीकाकरण मामले में खराब प्रदर्शन के लिए नरपतगंज व फारबिसगंज के स्वास्थ्य अधिकारियों को कड़े निर्देश दिये गये।

आयुष्मान कार्ड निर्माण में लाएं तेजी:

जानकारी के मुताबिक डीएम ने आयुष्मान कार्ड निर्माण में तेजी लाने के लिए अधिकारियों को जरूरी निर्देश दिया। सनद रहे कि आयुष्मान कार्ड निर्माण में जिले की उपलब्धि बहुत संतोषजनक नहीं है। कार्ड निर्माण में तेजी लाने के लिए जिले में विशेष अभियान संचालित करने, वीएचएसएनडी साइट व स्वास्थ्य संस्थानों में इलाज के लिए आने वाले योग्य लाभुकों को चिह्नित कर कार्ड निर्माण की गति में तेजी लाने का निर्देश उन्होंने अधिकारियों को दिया। राष्ट्रीय टीबी उन्मूलन अभियान की समीक्षा के क्रम में संभावित मरीजों की जांच मामले में कमतर प्रदर्शन पर जिलाधिकारी ने अपनी नाराजगी जाहिर की। उन्होंने जांच में तेजी लाने के अधिकारियों को कड़े निर्देश दिये। बैठक में टीबी मुक्त पंचायत अभियान के तहत जिले के तीन प्रखंड अंतर्गत चार पंचायत चिह्नित किए जाने की जानकारी दी गयी। इसमें रानीगंज प्रखंड अंतर्गत मोहनी, सिकटी प्रखंड अंतर्गत बेंगा व नरपतगंज प्रखंड अंतर्गत अचरा व पिठौरा पंचायत शामिल हैं।

अनुश्रवण और निगरानी की जरूरत:

बैठक में डीएम ने संस्थागत प्रसव बढ़ाने पर विशेष बल दिया। उन्होंने कहा कि संस्थागत प्रसव की प्रगति के नियमित अनुश्रवण और निगरानी की जरूरत है। संस्थागत प्रसव मामले में फारबिसगंज के कमतर प्रदर्शन पर डीएम ने नाराजगी जाहिर की। उन्होंने कहा कि संस्थागत प्रसव के लाभों से समुदाय को अवगत कराने पर विशेष ध्यान देने की जरूरत है। अस्पताल में बिचौलियों पर नकेल कसते हुए आशा कार्यकर्ताओं के कार्यों की समुचित निगरानी करते हुए संस्थागत प्रसव संबंधी मामलों में बढ़ोतरी को लेकर अधिकारियों को जरूरी निर्देश दिए गए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें