Hindi NewsBihar NewsAraria NewsMeeting Held to Prepare for National Lok Adalat in Araria with Bank Officials

लोक अदालत में अधिक मामलों को निष्पादित करने का निर्देश

अररिया में अवर न्यायधीश रोहित श्रीवास्तव की अध्यक्षता में बैंक पदाधिकारियों के साथ बैठक आयोजित की गई। बैठक का उद्देश्य 10 मई को होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत में अधिक से अधिक मामलों का निष्पादन करना...

Newswrap हिन्दुस्तान, अररियाSat, 26 April 2025 03:55 AM
share Share
Follow Us on
लोक अदालत में अधिक मामलों को निष्पादित करने का निर्देश

अररिया, विधि। प्रिंसिपल जिला एवं सत्र न्यायाधीश गूंजन पांडेय के दिशा निर्देश पर शुक्रवार को अवर न्यायधीश सह डीएलएसए सेक्रेटरी रोहित श्रीवास्तव अपने प्रकोष्ठ मे बैंक पदाधिकारियों के साथ बैठक की। यह बैठक 10 मई को न्यायमण्डल अररिया के प्रांगण में प्रस्तावित राष्ट्रीय लोक अदालत में अधिक से अधिक मामलों को निष्पादित कर राष्ट्रीय लोक अदालत को सफल बनाने के लिए आयोजित की गयी थी। बैठक में अवर न्यायधीश सह डीएलएसए सेक्रेटरी रोहित श्रीवास्तव ने उपस्थित बैंक पदाधिकारियों को राष्ट्रीय लोक अदालत के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिये, साथ ही अधिक से अधिक सुलहनीय मामलों को चिन्हित कर पक्षकारों को नोटिश निर्गत करने के संबंध में सभी बैंक पदाधिकारियों को निर्देशित किया गया। बैठक में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, बैंक ऑफ बड़ौदा, को-ऑपरेटिव बैंक, यूको बैंक गैयारी, सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया, पंजाब नेशनल बैंक, बैंक ऑफ इंडिया, उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक आदि बैंक के पदाधिकारी उपस्थित रहे।

जबकि बैठक की सूचना मिलने के बाद भी बैंक ऑफ इंडिया, यूनियन बैंक व इंडियन बैंक के पदाधिकारी बैठक में नदारद दिखे, इस बात से अवर न्यायधीश सह डीएलएसए सेक्रेटरी रोहित श्रीवास्तव ने नाराजगी व्यक्त की है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें