Hindi NewsBihar NewsAraria NewsMass Pilgrimage from Raniganj to Prayagraj Kumbh Mela Local MLA Flags Off Journey

रानीगंज से सैकड़ों श्रद्धालुओं का जत्था प्रयागराज महाकुंभ के लिए हुए रवाना

26 फरवरी को रानीगंज नगर पंचायत के वार्ड चार से सैकड़ों श्रद्धालुओं का जत्था प्रयागराज महाकुंभ में स्नान के लिए रवाना हुआ। स्थानीय विधायक अचमित ऋषिदेव ने बस को हरी झंडी दिखाकर भेजा। यात्रा में 50 से...

Newswrap हिन्दुस्तान, अररियाMon, 24 Feb 2025 02:45 AM
share Share
Follow Us on
रानीगंज से सैकड़ों श्रद्धालुओं का जत्था प्रयागराज महाकुंभ के लिए हुए रवाना

26 फरवरी को अंतिम दिन स्नान में होगा शामिल स्थानीय विधायक ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

रानीगंज। एक संवाददाता

रविवार को रानीगंज नगर पंचायत के वार्ड संख्या चार से सैकड़ो श्रद्धालुओं का जत्था बस से प्रयागराज महाकुंभ में स्नान करने निकला। बस को स्थानीय विधायक अचमित ऋषिदेव ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। रानीगंज नगर पंचायत के वार्ड चार के समाजसेवी आजाद जायसवाल व उनकी पत्नी सोनी जायसवाल ने बताया कि महाकुंभ के शुरुआत से ही क्षेत्र के लोगों को महाकुंभ ले जाकर घुमाने की अभिलाषा थी। अब यहां के लोगों को इकठ्ठा पर अपने खर्च पर महाकुंभ ले जाने की सोची। इसपर वार्ड के लोगों ने काफी खुशी जताया। महाकुंभ जाने वाले श्रद्धालुओं में पचास से अधिक महिलाएं व बच्चे शामिल थे। सभी श्रद्धालुओं का आईडी कार्ड बनाया गया है। सुरक्षा के दृष्टिकोण से हर श्रद्धालुओं पर उनके परिजन के साथ साथ स्थानीय युवक भी साथ हैं। इससे पहले रविवार को कुम्भ जाने वाले सभी श्रद्धालु का स्वागत स्थानीय जनप्रतिनिधियों व बुद्धिजीवियों ने किया। यात्रा को सफल बनाने के लिए पंडितों के द्वारा श्रद्धालुओं का हवन यज्ञ किया गया। रानीगंज नगर से कुम्भ जाने वाले श्रद्धालुओं को नगर पंचायत के उप मुख्य पार्षद प्रतिनिधि रणधीर पासवान, पूर्व जीप सदस्य पूनम पासवान, पूर्व मुखिया चंदन साह, भाजपा के प्रदेश टीम के सदस्य जगदीश प्रसाद जायसवाल, मनी सिंह, फुचा दत्ता आदि ने फूल माला पहनाकर स्वागत किया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें