भूमि विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच मारपीट, मामला दर्ज
पलासी थाना क्षेत्र के भटनियां गांव की घटना, छानबीन में जुटी पुलिस दुर्व्यवहार, मारपीट,

पलासी थाना क्षेत्र के भटनियां गांव की घटना, छानबीन में जुटी पुलिस दुर्व्यवहार, मारपीट, छिनतई व जख्मी करने का लगाया आरोप
पलासी, एक संवाददाता
पलासी थाना क्षेत्र के भटनियां गांव में भूमि विवाद को दो पक्षों के बीच हुई मारपीट की घटना में दोनों पक्षों ने पलासी थाना में एक-दूसरे के विरुद्ध अलग-अलग केस दर्ज कराया है। प्रथम पक्ष की ओर से सूचक बने अरविन्द यादव ने अभद्र व्यवहार, मारपीट व छिनतई सहित जख्मी करने का आरोप लगाते हुए आधा दर्जन लोगों के विरुद्ध नामजद केस दर्ज कराया है। दर्ज केस में पप्पू कुमार यादव, नीतीश कुमार, अजय यादव, रुपेश कुमार यादव, प्रशांत कुमार यादव आदि को आरोपी बनाया है। वहीं दूसरी ओर द्वितीय पक्ष की ओर से लीला देवी ने पलासी थाना में अभद्र व्यवहार, मारपीट व छिनतई का आरोप लगाते हुए पांच लोगों के विरुद्ध नामजद केस दर्ज करायी है। दर्ज केस में सूर्यानंद यादव, ललित यादव, अरविन्द कुमार यादव, सहित अन्य लोगों को आरोपी बनाया है। दोनों पक्षों ने घटना सुबह की बतायी है। इधर थानाध्यक्ष मिथिलेश कुमार ने बताया कि पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।