Hindi NewsBihar NewsAraria NewsKundan Kumar Thandar Achieves Success in Bihar Public Service Commission Exam Becomes Block Agricultural Officer

कुंदन कुमार बने प्रखंड कृषि पदाधिकारी,परिजनों में हर्ष

फारबिसगंज के मझुआ पंचायत के वार्ड 10 के निवासी कुंदन कुमार थंदार ने बिहार लोक सेवा आयोग की परीक्षा में सफलता प्राप्त की और प्रखंड कृषि पदाधिकारी बने। उन्होंने अपनी कृषि स्नातक की पढ़ाई डॉ. कलाम कृषि...

Newswrap हिन्दुस्तान, अररियाFri, 31 Jan 2025 02:09 AM
share Share
Follow Us on
कुंदन कुमार बने प्रखंड कृषि पदाधिकारी,परिजनों में हर्ष

फारबिसगंज, एक संवाददाता। प्रखंड के मझुआ पंचायत के वार्ड संख्या 10 निवासी शंकर लाल थंदार और रंभा देवी के पुत्र कुंदन कुमार थंदार ने बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित परीक्षा में सफलता प्राप्त कर प्रखंड कृषि पदाधिकारी के पद पर चयनित होकर अपने परिवार का नाम रौशन किया है। उक्त आशय की जानकारी पैक्स अध्यक्ष मनोज विश्वास ने देते हुए बताया कि कुंदन कुमार थंदार कृषि स्नातक की पढ़ाई किशनगंज स्थित डॉ. कलाम कृषि कॉलेज ने की है,जबकि एमएससी की पढ़ाई भागलपुर के सबौर स्थित बिहार एग्रीकल्चर कॉलेज से की। इधर कुंदन कुमार के प्रखंड कृषि पदाधिकारी बनने पर पूरे गांव में हर्ष का माहौल है। कुंदन की इस सफलता पर उनके बड़े पापा सह डीलर हीरा लाल थंदार, पैक्स अध्यक्ष व राजद नेता मनोज विश्वास, उचित नारायण थंदार,मोती थंदार,राज कुमार विश्वास,मिथुन थंदार,चंदन थंदार,दिनेश चंद्र, गुलाबचंद थंदार आदि ने बधाई देते हुए उसके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें