Hindi NewsBihar NewsAraria NewsKisan Samman Ceremony Held in Raghopur PM Kisan Samman Nidhi Beneficiaries Recognized

सुपौल: केवीके में किसान सम्मान निधि के तहत कार्यक्रम आयोजित

राघोपुर, एक संवाददाता। कृषि विज्ञान केंद्र राघोपुर परिसर में सोमवार को किसान सम्मान समारोह

Newswrap हिन्दुस्तान, अररियाTue, 25 Feb 2025 04:36 PM
share Share
Follow Us on
सुपौल: केवीके में किसान सम्मान निधि के तहत कार्यक्रम आयोजित

राघोपुर, एक संवाददाता। कृषि विज्ञान केंद्र राघोपुर परिसर में सोमवार को किसान सम्मान समारोह के तहत एक कार्यक्रम आयोजित हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता वरीय वैज्ञानिक डॉ. नित्यानंद ने किया। वहीं कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सांसद दिलेश्वर कामैत ने हिस्सा लिया। कार्यक्रम के दौरान भागलपुर में चल रहे किसान सम्मान समारोह का लाइव प्रसारण किया गया। सांसद कामैत ने कहा कि पीएम किसान सम्मान निधि के तहत लाभुकों के 19वीं किस्त का भुगतान सीधे खाते में कर दिया गया है। कहा कि पीएम नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में देश के किसान सबल हो रहे हैं। कई योजनाओं के जरिए किसानों को लाभ दिया जा रहा है। किसानों की आर्थिक स्थिति दिनोंदिन बेहतर हो रही है। कार्यक्रम में जिले के पांच प्रगतिशील किसान हुलास पंचायत निवासी वीरेन्द्र प्रसाद ठाकुर, चंपानगर पंचायत निवासी प्रदीप जायसवाल, बसंतपुर प्रखंड क्षेत्र के सातनपट्टी पंचायत निवासी अमित कुमार, छातापुर प्रखंड क्षेत्र के मधुबनी निवासी अजय झा, परियाही पंचायत निवासी लाल बहादुर को बेहतर कार्य के लिए शॉल, मिथिला पाग और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। मौके पर जदयू प्रखंड अध्यक्ष प्रो. कमल प्रसाद यादव, डॉ. मिथिलेश कुमार राय, निलेश कुमार, मो. नदीम अख्तर, डॉ.. निराला कुमार, डॉ. अलीशा, डॉ. रश्मि कुमारी, सुमन कुमार चौधरी, जनार्दन पासवान, राहुल रंजन, श्रवण कुमार आदि मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें