Hindi NewsBihar NewsAraria NewsIndian Budget 2023 Relief for All Classes from Farmers to Professionals

हर वर्ग के लोगों को ध्यान में रखकर बनाया गया है बजट

केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने शनिवार को बजट पेश किया। चिकित्सा सेवा से जुड़े डॉक्टरों ने कहा कि बजट में मध्यम वर्ग को राहत मिली है। टैक्स की सीमा 12 लाख रुपए करने से टैक्स पेयर्स को लाभ...

Newswrap हिन्दुस्तान, अररियाSun, 2 Feb 2025 01:04 AM
share Share
Follow Us on
हर वर्ग के लोगों को ध्यान में रखकर बनाया गया है बजट

आम बजट पर हर वर्ग के डॉक्टरों व अन्य ने दी अपनी अपनी प्रतिक्रिया किसान से लेकर नौकरी पेशा तक को दी गई है राहत

अररिया, निज प्रतिनिधि

शनिवार को केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट पेश किया। बजट पर शहर के हर वर्ग के लोगों ने अपनी अपनी प्रतिक्रिया दी। चिकित्सा सेवा से जुड़े लोगों ने कहां की सरकार की ओर से पेश श किए गए बजट में मिडिल क्लास के लोगों राहत दी गई है। सदर अस्पताल के चिकित्सक डॉ आकाश कुमार ने कहा कि बजट हर वर्ग को ध्यान में रखकर बनाया गया है। टैक्स पेयर को बड़ी राहत दी गई है। 12 लाख रुपए तक की आमदनी वालों को टैक्स से मुक्त करना सरकार का सराहनीय कदम है। वही नई स्कीम से किसानों को काफी फायदा होगा। डॉ जितेंद्र प्रसाद ने कहा कि जिला अस्पतालों में डे केयर कैंसर केंद्र के स्थापना की घोषणा की गई है। इससे कैंसर से जुड़े लोगों को काफी राहत मिलेगी। गिग वर्कर्स को भी पीएम जन आरोग्य योजना के तहत सुविधा प्रदान करना सराहनीय कदम है। सदर अस्पताल प्रबंधक विकास आनंद ने कहा कि आम बजट में सरकार ने आयकर दाताओं काफी राहत दिया है। टैक्स की सीमा बढ़कर 12 लाख कर दिए जाने से हर वर्ग को फायदा होगा। मध्यम वर्ग से लेकर नौकरी पेशा तक को राहत मिलेगी। वहीं दूसरी ओर शहर के युवा सामाजिक कार्यकर्ता संतोष कुमार ने कहा कि टैक्स पेयर को राहत देना सरकार का सराहनीय कदम है। सरकार ने इस बार किसानों को भी लुभाने का प्रयास किया। किसानों के लिए केसीसी के लिए ब्याज सहायता योजना तीन लाख से बढ़कर पांच लाख करने की घोषणा की गई है जिससे मध्यम वर्ग के किसानों को काफी लाभ होगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें