हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर में सुविधाओं की घोर कमी, मरीज परेशान
कुर्साकांटा के ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवा को बेहतर बनाने के लिए 16 उपस्वास्थ्य केन्द्रों को हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर में परिवर्तित किया गया है। लेकिन सुविधाओं की कमी के कारण लोग निजी क्लीनिक...

कुर्साकांटा, निज प्रतिनिधि कुर्साकांटा प्रखंड के ग्रामीण क्षेत्र में लोगों के बेहत्तर स्वास्थ्य सेवा उपलब्ध कराने के लिए के लिए प्रखंड के 16 उपस्वास्थ्य केन्द्रों में से सोनापुर, कपरफोड़ा व पहुंसी उप स्वस्थ्य केन्द्र को हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर अर्थात एचडब्लूसी में परिवर्तित किया गया है। लोगों को उम्मीद थी कि एचडब्लूसी बनने से सभी तरह की आवश्यक सुविधा मिलेगी। लेकिन एचडब्लूसी में सुविधाओं की घोर कमी है। लिहाजा मरीज निजी क्लीनिक या फिर ग्रामीण चिकित्सक से इलाज व दवा लेने को मजबूर हैं। या यूं कहें कि विभागीय उदासीनता के कारण एचडब्लूसी के जरिए ग्रामीणों को स्वस्थ रखने की योजना हवा हवाई साबित हो रही है। बेहतर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने के लिए एचडब्लूसी में डॉक्टर, कर्मी की प्रतिनियुक्ति सहित सभी तरह की सुविधा मुहैया कराने की बात कही गई थी। लेकिन जमीनी हकीकत कुछ और ही बयां कर रही है। यहां न तो डॉक्टर और न ही कर्मी की ही प्रतिनियुक्ति की गई है। इन सेंटर पर सिर्फ दो एएनएम प्रतिनियुक्त है। इनके सहारे ही सारा काम काज किया जा रहा है। यही नहीं किसी भी एचडब्लूसी में ऐंबुलेंस सेवा नहीं रहने से रेफर होने पर भाड़े की गाड़ी से जाना पड़ता है। इधर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ जमील अहमद ने बताया कि एचडब्लूसी में सरकार के द्वारा डॉक्टर व कर्मी की बहाली नहीं की गई है। एएनएम के माध्यम से मरीजों को काफी सुविधा दी जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।