जिले की 300 से अधिक महिलाओं के साथ की गई ठगी
अररिया में रिभर फाइनेंस लिमिटेड नामक प्राइवेट कंपनी के कर्मियों ने 300 से अधिक महिलाओं से 10 लाख रुपए ठग लिए। गिरोह ने लोन देने के नाम पर विभिन्न जिलों में ठगी की। महिलाएं विश्वास में आकर प्रोसेसिंग...

अररिया। शहर के एडीबी चौक, स्टेट बैंक के समीप किराए के मकान में संचालित रिभर फाइनेंस लिमिटेड नामक प्राइवेट कंपनी के कथित कर्मी बनकर जिले के अलग-अलग प्रखंडों और गांव की 300 से अधिक महिलाओं से 10 लाख रुपए ठगी करने का खुलासा हुआ है। पुलिस अनुसंधान में इस बात का भी खुलासा हुआ है कि गिरोह के सदस्य अलग-अलग जिलों में भी इसी तरह ऑफिस लेकर लोन देने के नाम पर ठगी का काम किया है। बताया जा रहा है कि अलग-अलग कंपनी के नाम से फर्जी तरीके से बनाया गया फाइनेंस कंपनी के सदस्य ग्रुप की महिलाओं को विश्वास दिलाने के लिए नई-नई तकनीक का इस्तेमाल करता था। सदस्य बनने के बाद उन्हें टेक्स मैसेज भेजा जाता था। इसके बाद उन्हें यकीन दिलाने के लिए अलग-अलग फोटो लगा हुआ मैसेज भी भेजा जाता था, ताकि लोन लेने से पहले उन्हें किसी तरह का शक नहीं हो। अंजनी कुमार ने कहा कि यह एक संगठित गिरोग है,जो उत्तर बिहार के अलग-अलग जिलों में दो -ढाई महीना रहकर ठगी का काम करता है, फिर प्रोसेसिंग शुल्क के नाम पर रुपए वसूल करने के बाद यह लोग ऑफिस बंद कर रातों-रात फरार हो जाता है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।