Hindi NewsBihar NewsAraria NewsFatal Accident in Sikandra Scorpio Collides with Truck Two Dead and Four Injured

जमुई: सड़क दुर्घटना में दो की मौत, चार घायल

सिकंदरा। निज प्रतिनिधि मंगलवार की सुबह करीब 3:00 बजे सिकंदरा मुख्य चौक पर तिलक

Newswrap हिन्दुस्तान, अररियाTue, 4 Feb 2025 04:31 PM
share Share
Follow Us on
जमुई: सड़क दुर्घटना में दो की मौत, चार घायल

सिकंदरा। निज प्रतिनिधि मंगलवार की सुबह करीब 3:00 बजे सिकंदरा मुख्य चौक पर तिलक फलदान से लौट रहे स्कॉर्पियो व हाईवा ट्रक में जोरदार टक्कर होने से स्कार्पियो सवार दो लोगों की मौत हो गई।जबकि चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। जानकारी के मुताबिक नवादा जिले के रोह थाना अंतर्गत कुंज गांव से एक स्कॉर्पियो पर छह लोग सवार होकर लखीसराय जिले के कजरा थाना अंतर्गत अरमा गांव तिलक फलदान में गए थे। अरमा गांव से तिलक फलदान कर लौटने के दौरान सुबह करीब 3:00 बजे लखीसराय रोड से नवादा रोड प्रवेश करने के क्रम में जमुई से शेखपुरा की ओर तेज गति में बालू लेकर जा रही 18 चक्का हाइवा ट्रक ने स्कॉर्पियो में साइड से जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतना भयानक था कि सिकंदरा चौक के समीप मिडिल स्कूल के गेट को तोड़ते हुए स्कॉर्पियो स्कूल के कैंपस तक जाकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। इस भयानक दुर्घटना में स्कार्पियो सवार रोह थाना क्षेत्र के कुंज गांव निवासी 62 वर्षीय अरुण सिंह पिता गया सिंह एवं 66 वर्षीय रमाकांत सिंह पिता बिंद्रा सिंह की मौत हो गई। जबकि कुंज गांव निवासी 50 वर्षीय विपिन सिंह पिता स्वर्गीय वाल्मीकि सिंह, 70 वर्षीय वीरेंद्र सिंह पिता स्वर्गीय रामबालक सिंह, 14 वर्षीय कृपा शंकर गौरव पिता पवन कुमार गौरव एवं स्कार्पियो चालक नवादा जिले के महुली गांव निवासी 35 वर्षीय वरुण कुमार पिता स्वर्गीय रामेश्वर यादव गंभीर रूप से घायल हो गया। सभी घायल को सिकंदरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से जमुई सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया। लेकिन परिजनों के द्वारा सभी को इलाज के लिए नवादा ले जाया गया। वहीं घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस के द्वारा सिकंदरा मुख्य चौक से दुर्घटनाग्रस्त स्कॉर्पियो एवं हाईवे ट्रक को हटाया गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें