Hindi NewsBihar NewsAraria NewsExcise Department Seizes 1800 Liters of Illegal Liquor in Bihar

टैंकर में तेल की आड़ में हो रही थी शराब तस्करी

उत्पाद विभाग की टीम ने अररिया के जीरोमाइल के पास 18 सौ लीटर अवैध शराब बरामद की। यह शराब अरुणाचल प्रदेश से मुजफ्फरपुर ले जाई जा रही थी। टैंकर के चालक और खलासी को गिरफ्तार किया गया है, जबकि तस्कर भागने...

Newswrap हिन्दुस्तान, अररियाWed, 29 Jan 2025 02:05 AM
share Share
Follow Us on
टैंकर में तेल की आड़ में हो रही थी शराब तस्करी

उत्पाद विभाग की टीम ने भंडा फोड़ा और 18 सौ लीटर शराब किया बरामद अरुणाचल प्रदेश से अररिया के रास्ते मुजफ्फरपुर ले जाया जा रहा था शराब

उत्पाद विभाग की टीम ने जीरोमाइल के समीप की कार्यवाई,चालक और खलासी गिरफ्तार

अररिया, निज संवाददाता

शराब बंदी वाले राज्य में उत्पाद विभाग की टीम ने ऑयल टैंकर में छिपा कर लाई गई अवैध शराब का भांडा फोड़ किया है।उत्पाद विभाग की टीम ने मंगलवार को जीरोमाइल के समीप अवैध शराब की एक बड़ी खेप बरामद की है।तस्कर ऑयल टैंकर के अलग-अलग चैंबर में स्टोर कर शराब की खेप छिपा कर ला रहा था। उत्पाद विभाग की टीम ने टैंकर चालक मुजफ्फरपुर जिले के गोपीनाथपुर, डोकरा सरैया के रहने वाले बलिंदर कुमार और खलासी वैशाली जिले के अमृतपुर के रहने वाले विकास कुमार पिता स्वर्गीय राजेश्वर राय को गिरफ्तार किया। हालांकि शराब तस्कर दूसरी गाड़ी से टैंकर को एस्कॉर्ट कर रहे थे, लेकिन उत्पाद विभाग की टीम को देखते ही एस्कॉर्ट कर रहे शराब तस्कर अपनी गाड़ी से फरार होने में सफल रहा। जानकारी के मुताबिक गुप्त सूचना के आधार पर उत्पाद विभाग की टीम ने यह कार्रवाई अररिया जीरोमाइल के समीप की। टैंकर अलग-अलग चेंबर से अरुणाचल प्रदेश निर्मित 18 सौ लीटर शराब बरामद की गई। अवैध शराब की इस खेप को नागालैंड नंबर की एक ऑयल टैंकर में छिपाकर ढोया जा रहा था। बताया गया कि यह शराब की खेप अरुणाचल प्रदेश में टैंकर में रखा गया था और इसे अररिया के रास्ते मुजफ्फरपुर ले जाया जा रहा था। उत्पाद विभाग की टीम को सोमवार की शाम ही टैंकर में छुपा कर शराब अररिया की ओर आने का इनपुट मिला था। इसी के आधार पर सोमवार की शाम से ही उत्पाद विभाग की टीम टैंकर में छिपाया शराब को पकड़ने के लिए सक्रिय थी।फिलहाल उत्पाद विभाग की टीम शराब के धंधेबाजों को चिन्हित कर आगे की कार्रवाई में जुट गयी है। उत्पाद अधीक्षक निरंजन कुमार झा ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई की गई है। टैंकर को जप्त किया गया है। चालक और खलासी को गिरफ्तार कर लिया गया है। उन्होंने कहा कि सोमवार शाम से ही उक्त टैंकर का लोकेशन लिया जा रहा था। उत्पाद अधीक्षक ने कहा कि टैंकर के अलग-अलग चेंबर में अरुणाचल प्रदेश में शराब लोड किया गया था। गलगलिया खोरीबाड़ी के पास ड्राइवर और खलासी चेंज हुआ था। अरुणाचल प्रदेश से गलगलिया तक कोई दूसरा ड्राइवर और खलासी गाड़ी पर था। उन्होंने कहा कि गिरफ्तार ड्राइवर और खलासी से पूछताछ की जा रही है। बताया किया सर आप मुजफ्फरपुर ले जाया जा रहा था।शराब धंधेबाजों को चिह्नित कर कार्रवाई की जा रही है।उन्होंने कहा कि जब्त टैंकर का रजिस्ट्रेशन नंबर फर्जी है। टैंकर के वास्तविक रजिस्ट्रेशन नंबर का सत्यापन किया जा रहा है।उत्पाद अधीक्षक निरंजन कुमार झा की अगुवाई में की गई कार्रवाई में उत्पाद विभाग के अवर निरीक्षक सुषमा कुमारी, शिव ज्ञान कुमार और उत्पाद सिपाही शामिल थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें