Hindi NewsBihar NewsAraria NewsDM Reviews Progress of Government Schemes with Officials in Araria

आपसी समन्वय स्थापित कर लंबित कार्यों का करें शीघ्र निष्पादन: डीएम

अधिकारियों के साथ डीएम ने की योजनाओं की प्रगति की समीक्षा अररिया, संवाददाता सोमवार को

Newswrap हिन्दुस्तान, अररियाTue, 25 Feb 2025 01:47 AM
share Share
Follow Us on
आपसी समन्वय स्थापित कर लंबित कार्यों का करें शीघ्र निष्पादन: डीएम

अधिकारियों के साथ डीएम ने की योजनाओं की प्रगति की समीक्षा अररिया, संवाददाता

सोमवार को डीएम अनिल कुमार ने जिला से लेकर प्रखंड स्तरीय अधिकारियों के साथ बैठक कर जिले में विभिन्न विभागों द्वारा संचालित योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की। बैठक समाहरणालय के परमान सभागार में हुई। बताया गया कि बैठक का उद्देश्य सरकार के विभिन्न कार्यक्रमों और योजनाओं को प्रभावी ढंग से लागू करने और उनके सतत अनुश्रवण के प्रति अधिकारियों को अधिक संवेदनशील बनाना है। जिला जनसंपर्क कार्यालय द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक बैठक में अनुमंडलस्तरीय और प्रखंडस्तरीय पदाधिकारी अपने अपने कार्यालय से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से शामिल हुए। बताया गया कि बैठक में विधि प्रशाखा से संबंधित विभिन्न न्यायालयों में लंबित वादों, सहित मद्य निषेध एवं उत्पाद, निबंधन विभाग, जीविका, सहकारिता, आपूर्ति, पशुपालन, नीलम पत्र, स्वास्थ्य, शिक्षा, बाल संरक्षण, जिला निबंधन एवं परामर्श केन्द्र , सामाजिक सुरक्षा कोषांग, परिवहन, भू-अर्जन और जिला स्थापना प्रशाखा आदि से संबंधित कार्यों की समीक्षा की गई। इस क्रम में जिलाधिकारी ने संबंधित सभी पदाधिकारी को आपसी समन्वय स्थापित कर लंबित कार्यों का निष्पादन निर्धारित समय सीमा में सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। मौके पर सिविल सर्जन, जिला भूअर्जन पदाधिकारी, जिला पंचायत राज पदाधिकारी, सदर अनुमंडल पदाधिकारी, जिला परिवहन पदाधिकारी, सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा कोषांग, सभी वरीय उप समाहर्ता सहित सभी जिलस्तरीय पदाधिकारी, तकनीकी विभागों के अधिकारी आदि उपस्थित थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें