Hindi NewsBihar NewsAraria NewsDivine Experience Two-Day Satsang in Buddhi Village Enhances Spiritual Wisdom

ईश्वर को प्राप्त करने के लिए गुरु का दीक्षा जरूरी है: स्वामी ओमानंद जी महाराज

पलासी के सोहंदर पंचायत के बुद्धि गांव में दो दिवसीय संतमत सत्संग का आयोजन हुआ। स्वामी ओमानंद जी महाराज ने बताया कि सत्संग से मनुष्य को सद्बुद्धि, यश और मोक्ष की प्राप्ति होती है। साधुओं ने भी प्रवचन...

Newswrap हिन्दुस्तान, अररियाMon, 24 Feb 2025 02:47 AM
share Share
Follow Us on
ईश्वर को प्राप्त करने के लिए गुरु का दीक्षा जरूरी है: स्वामी ओमानंद जी महाराज

सत्संग के मार्ग पर चलकर की ही मनुष्य को होती है परमात्मा की प्राप्ति पलासी के सोहंदर पंचायत के बुद्धि गांव में दो दिवसीय सत्संग का हुआ आयोजन

पलासी । (ए.सं.)

प्रखंड क्षेत्र के सोहंदर पंचायत के बुद्धि गांव में रविवार को दो दिवसीय संतमत सत्संग भक्तिपूर्ण माहौल में सम्पन्न हो गया। इस संतमत सत्संग में दानापुर से आये महर्षि मेंही परमहंस महाराज जी स्वामी शाही जी महाराज के प्रिय शिष्य स्वामी ओमानन्द जी महाराज ने अपने प्रवचन में कहा कि अगर कोई सुबुद्धि चाहता है तो जीवन में सत्संग बहुत जरूरी है। सत्संग से मनुष्य को सद्बुद्धि, यश, भलाई, मोक्ष की प्राप्ति होती है। धन, दौलत व बेटा इत्यादि संसार का भाव पापी को भी नसीब होता है लेकिन सत्संग किसी पुण्य आत्मा को ही नसीब होता है। सत्संग की इतनी महिमा है कि भगवान शंकर भी सत्संग करते थे। जहां सत्संग होता है, इस भूमि को सभी देवी देवता एवं भगवान भी नमन करते हैं। स्वामी ओमानंद जी महाराज ने कहा कि सद्गुरू के चरणों का टहल करें तभी मनुष्य का जीवन सफल होगा। इस दौरान बाल मुखी बाबा ने कहा कि रत्नावली अपना पति तुलसीदास से कहा कि जितना मुझसे प्यार करते हो उतना तुम गुरु से प्यार करो तो तुम्हारा जीवन धन हो जाएंगे। अन्य साधु वक्तओं ने भी प्रवचन दिये। संचालन स्वामी विनोद बाबा, बाल ब्रह्मचारी मनोज बाबा, बैजू बाबा, विजय बाबा, सत्यम बाबा अन्य साधु महात्मा मौजूद रहे। सत्संग को सफल बनाने में लालमोहन चौपाल, विनोद कुमार यादव, सूर्य नारायण यादव, सुरेश विश्वास,अशोक विश्वास, दिलीप कुमार यादव,अशोक पासवान,भंगी लाल यादव, गयानंद यादव, चंदन कुमार यादव आदि लोगों की भूमिका सराहनीय रही।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें