Hindi NewsBihar NewsAraria NewsBihar Police Week Awareness Campaign on Safety Drug-Free Society and Crime Control

सुरक्षा, नशा मुक्ति व अपराध नियंत्रण के प्रति लोगों को किया जागरूक

भरगामा पुलिस ने रविवार को सुरक्षा, नशामुक्ति और अपराध नियंत्रण के प्रति जागरूकता अभियान चलाया। यह अभियान 22 से 27 फरवरी तक चलेगा, जिसमें कानूनी जानकारी दी जाएगी। पुलिस ने बाइक रैली निकालकर मद्य निषेध...

Newswrap हिन्दुस्तान, अररियाMon, 24 Feb 2025 02:50 AM
share Share
Follow Us on
सुरक्षा, नशा मुक्ति व अपराध नियंत्रण के प्रति लोगों को किया जागरूक

भरगामा, एक संवाददाता भरगामा पुलिस ने रविवार को जागरूकता अभियान निकालकर आमजन को सुरक्षा, नशामुक्ति और अपराध नियंत्रण के प्रति जागरूक किया।बिहार पुलिस सप्ताह के तहत जारी अभियान 22 फरवरी से 27 फरवरी तक चलेगा जिसमें विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से लोगों को कानूनी जानकारी दी जाएगी। पुलिस कर्मियों ने बाइक रैली निकालकर मद्य निषेध, नशा मुक्ति, अपराध नियंत्रण, पर्यावरण जागरूकता और प्रदूषण नियंत्रण जैसे महत्वपूर्ण विषयों के प्रति लोगों को जागरूक किया। रैली ब्लॉक चौक, सुकेला मोड़, भरगामा और महथावा बाजार होते हुए वापस थाना परिसर पहुंचकर संपन्न हुआ। इस दौरान आम नागरिकों को नये आपराधिक कानूनों, साइबर सुरक्षा, सड़क सुरक्षा और शराब के दुष्प्रभावों के बारे में विस्तार से बताया गया। पुलिस अधिकारियों ने लोगों से कानून का पालन करने और समाज में अपराध मुक्त वातावरण बनाने में सहयोग की अपील की। थानाध्यक्ष राकेश कुमार ने कहा कि आने वाले दिनों में भी पुलिस सप्ताह के तहत कई जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे, जिसमें आमजन को कानून और सुरक्षा से जुड़े विभिन्न पहलुओं पर जागरूक किया जाएगा। इस अभियान में एसआई संजय कुमार सिंह, एसआई राजनारायण यादव, एसआई अखिलेश कुमार, एसआई परवेज आलम, एसआई सिफैत यादव, एसआई चंद्रप्रकाश प्रसाद, एसआई रौशन कुमार, एसआई रामाशीष राम, एसआई रूपा कुमारी सहित अन्य पुलिसकर्मी और ग्रामीण चौकीदारों ने भाग लिया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें